सिर्फ सेक्स पावर ही नहीं बढ़ाती, कैंसर, हृदय रोग, कब्ज से भी बचाती हैं बैंगनी रंग की ये 10 चीजें

By उस्मान | Published: May 31, 2018 03:11 PM2018-05-31T15:11:38+5:302018-05-31T15:11:38+5:30

इस रंग की चीजें ना केवल आपकी सेक्स पॉवर बढ़ाती हैं बल्कि आपको कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी बचाती हैं

amazing health benefits of eating blue and purple fruits and vegetables | सिर्फ सेक्स पावर ही नहीं बढ़ाती, कैंसर, हृदय रोग, कब्ज से भी बचाती हैं बैंगनी रंग की ये 10 चीजें

सिर्फ सेक्स पावर ही नहीं बढ़ाती, कैंसर, हृदय रोग, कब्ज से भी बचाती हैं बैंगनी रंग की ये 10 चीजें

अधिकतर लोग पीले, सफेद और हरे रंग के फल-सब्जियां खाना पसंद करते हैं। लेकिन बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं है कि बैंगनी रंग के फल-सब्जियों में सेहत के कई राज़ छिपे हैं। इस प्रकार के फलों में प्राकृतिक 'एन्थोवेनिन्स' नामक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं। इस रंग की चीजों में फाइटोकैमिकल्स और फ्लेवेनॉएड्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। यह ऐसे तत्व होते हैं, जो कैंसर सेल्स को बनने से रोकते हैं और खून में थक्कों का निर्माण नहीं होने देते हैं। बैंगनी रंग के फल-सब्जियों, जैसे फालसे, बैंगन, चौलाई, अंगूर, आलूबुखारा, सिंघाड़े आदि में मौजूद फाइटोकेमिकल्स आपकी याददाश्त बढ़ाते हैं। इस रंग की चीजें ना केवल आपकी सेक्स पावर बढ़ाती हैं बल्कि आपको कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी बचाती हैं। डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिश्ट शिखा शर्मा आपको बैंगनी रंग के दस ऐसे फल और सब्जियों के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको अपनी डायट में किसी भी कीमत पर शामिल करना चाहिए।

1) जामुन

जामुन में एंथोसाइनिस तत्व होता है, जो पेट में अल्सर के गठन को कम करने में सहायक है। ये शरीर के अन्य महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट की गतिविधि को बढ़ा देता है।

2) अंगूर

बैंगनी अंगूर में एक पोलयफेनोलिक यौगिक रेस्वेसट्रोल होता है, जिससे आपको एलडीएल कोलेस्ट्रॉल कम करने और स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद मिलती है।

3) आलूबुखारा

इस फल में फेनोल यौगिक होता है, जो ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में सहायक है। ये विटामिन सी का अच्छा स्रोत है, जिससे आपको आयरन के अवशोषण में मदद मिलती है।

4) सूखा आलूबुखारा

ये कब्ज के लिए फायदेमंद है। इसमें सोर्बिटोल और डिफेनिल आइसटिन तत्व होते हैं जो मल को नरम बनाते हैं।

5) ब्लूबेरी

इसमें मौजूद कैल्शियम से मसूड़ों और हड्डियों के साथ इम्युनिटी को भी एक्सट्रा पावर मिलता है। मैंगनीज से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद मिलती है।

6) गाजर

इसमें लाल रंग की गाजर की तुलना में 28 फीसदी अधिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इससे आपको डायबिटीज और हाई बीपी कंट्रोल करने और दिल व लीवर को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

7) गोभी

इसमें हरे रंग की गोभी की तुलना में अधिक पोषक तत्व और कम कैलोरी होती है। एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से गोभी से कैंसर से लड़ने और दिल को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें- सिर्फ सेक्स पावर ही नहीं बढ़ाती, कैंसर और डायबिटीज से भी बचाती है यह हरी सब्जी

8) बैंगन

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर के अनुसार, एंथोसैनिंस पोषक तत्व की वजह से ऐसे खाद्य पदार्थों का रंग बैंगनी होता है। बैंगन में मौजूद इस पोषक तत्व से कैंसर रोकने में मदद मिलती है।

9) आलू

इस रंग के आलू में चार गुना अधिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। हालांकि ये बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होते हैं।

10) शलजम और मूली

एक अध्ययन के अनुसार, इसमें मौजूद इनडोल यौगिक से कोलोन कैंसर की सेल्स को खत्म करने और कैंसर का खतरा कम करने में मदद मिलती है। सफेद  मूली की तुलना में बैंगनी मूली में फाइबर, खनिज, विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भी मात्रा अधिक होती है।

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: amazing health benefits of eating blue and purple fruits and vegetables

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे