Lok Sabha Elections 5Th Phase 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे', वोटे देने के बाद बोले आचार्य सत्येन्द्र दास

By धीरज मिश्रा | Published: May 20, 2024 12:43 PM2024-05-20T12:43:57+5:302024-05-20T12:48:48+5:30

मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा सरकार सत्ता में आएगी, मैंने इस भावना के साथ वोट किया है

Lok Sabha Elections fifth phase 2024 Uttar Pradesh Ayodhya Acharya Satyendra Das PM Modi to be the PM again | Lok Sabha Elections 5Th Phase 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे', वोटे देने के बाद बोले आचार्य सत्येन्द्र दास

Photo credit twitter

Highlightsराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने डाला वोटमोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा सरकार सत्ता में आएगीपीएम मोदी के साथ राम लला का आशीर्वाद है

Lok Sabha Elections 2024: अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बने। उन्होंने कहा कि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अब लोगों की भावना है क्योंकि पीएम मोदी ने वह किया है जो अन्य नहीं कर सके। आचार्य ने सोमवार को अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि मतदान हर किसी का अधिकार है और किसी को भी इसे छोड़ना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे और भाजपा सरकार सत्ता में आएगी, मैंने इस भावना के साथ वोट किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ राम लला का आशीर्वाद है।

पांचवें चरण का मतदान

सोमवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पांचवें चरण के मतदान हुए। 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों  पर मतदान जारी है। खबर लिखे जाने तक सुबह 11 बजे तक 23.7 फीसदी मतदान हुआ है। इस पांचवें चरण के मतदान में रायबरेली और अमेठी सीट पर भी मतदान हो रहा है। रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी से बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली की प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में दर्शन किया।

फिल्मी कलाकारों ने डाले वोट

पांचवें चरण के तहत मुंबई में फिल्मी कलाकार भी घर से बाहर निकले और अपने मत का प्रयोग किया। धमेंद्र से लेकर अनिल कपूर, हेमा मालिनी से लेकर गोविंद जैसे दिग्गज कलाकारों ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। साथ ही मतदान के लिए इन कलाकारों ने अन्य लोगों को काफी प्रेरित किया। 

गर्मी ने किया बेहाल

लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग भरपूर कोशिश कर रहा है। लेकिन, तापमान का पारा लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि दोपहर में ज्यादा लोग मतदान के लिए नहीं निकल रहे हैं। हालांकि, सुबह-सुबह कामकाजी लोगों ने जाकर अपने मत का इस्तेमाल किया।

Web Title: Lok Sabha Elections fifth phase 2024 Uttar Pradesh Ayodhya Acharya Satyendra Das PM Modi to be the PM again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे