लाइव न्यूज़ :

डाइट टिप्स : कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी है विटामिन D, विटामिन डी के लिए घर में ट्राई करें ये 5 रेसीपी

By उस्मान | Published: November 28, 2020 11:44 AM

विटमिन डी की कमी पूरी करने के उपाय : कोरोना वायरस विटामिन डी की कमी से जूझ रहे लोगों को जल्दी प्रभावित करता है

Open in App

कोरोना काल में शरीर की मजबूती के लिए विटामिन डी कितना जरूरी है, यह बात आप शायद जानते ही होंगे। पिछले कई महीनों में अलग-अलग अध्ययनों में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस विटामिन डी की कमी वाले लोगों को जल्दी प्रभावित कर सकता है। 

एक अन्य अध्ययन में सामने आया है कि जो लोग पर्याप्त मात्रा में विटामिन डी का सेवन करते हैं, उन्हें कोरोना वायरस से मरने का जोखिम 52 प्रतिशत कम होता है। 

विटामिन डी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सूजन को कम करता है। ये विशेषताएं कोरोना वायरस के खिलाफ शरीर को मजबूत बनाने का काम करती हैं।

यह एक महत्वपूर्ण कारक है जो मांसपेशियों, दिल, फेफड़ों और मस्तिष्क के लिए आवश्यक है। साथ ही आपका शरीर इसकी मदद से संक्रमण से भी लड़ सकता है। यह शरीर में कैल्शियम तथा फॉस्फेट के अवशोषण को बढ़ाता है।

शरीर की कितने विटामिन डी की जरूरत होती है

ऐसा माना जाता है कि शरीर को लगभग 90% विटामिन डी की जरूरत होती है। यह तब संभव हो सकता है, जब आप पर्याप्त धूप और ऐसे खाद्य पदार्थ को नियमित सेवन कर रहे हों, जिनमें विटामिन की भरपूर मात्रा हो।

वैसे तो विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत धूप है, यही कारण है कि इसे अक्सर धूप विटामिन के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा अंडे में भी भरपूर मात्रा में विटामिन डी पाया जाता है। हम आपको विटामिन डी से भरपूर अंडे से बनने वाली कुछ आसान रेसिपी बता रहे हैं। 

सरसों की चटनी से भरपूर अंडेइसमें अंडे को उबालकर इसकी जर्दी अलग कर दी जाती है। इसके बाद जर्दी में मेयोनेज और सरसों की चटनी को एक साथ मिलाकर अंडों में भरा जाता है। इस दिश का आप नाश्ते में आनंद ले सकते हैं। इससे अंडे का स्वाद और पोषण दोनों बढ़ जाते हैं।

पारसी अंडे की भुर्जी अगर आपको उबले अंडे पसंद नहीं है तो यह आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। इससे अंडे का टेस्ट और पोषण बढ़ जाते हैं। इसके लिए आपको बस लहसुन, आलू, प्याज और धनिया को मिक्स करना है। ध्यान रहे आप तेल की जगह घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

शाही अंडा करीइससे स्वादिष्ट और लजीज लंच रेसिपी कुछ नहीं है। सबसे बड़ी बात इसे बनाना आसान है। इसके लिए आपको अंडे उबालने हैं उन्हें फ्राई करने हैं और आलू के साथ सब्जी की बनाना है। ध्यान रहे यह इसमें मसाला ग्रेवी बननी चाहिए ताकि चावल के साथ आसानी से खाया जा सके। 

अंडा चाटयह बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक हेल्दी ऑप्शन हो सकता है। अक्सर बच्चे उबला अंडा खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अगर उन्हें अंडे की चाट बनाकर दी जाए तो उन्हें पसंद आ सकती है। इसमें आपको थोड़े आलू, मिर्च, धनिया, प्याज और टमाटर का इस्तेमाल करना है। 

अंडा पराठाब्रेस्कफास्ट के लिए यह एक और बेहतर विकल्प है। इसे बनाने आसान है और यह टेस्टी भी होता है जो आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगा। इसे बनाने के लिए आपको पराठा बनाते समय उसमें अंडा मिक्स कर देना है। आप उसमें प्याज, मिर्च और धनिया मिक्स कर सकते हैं। 

टॅग्स :डाइट टिप्सहेल्थ टिप्सहेल्थी फूडकोरोना वायरसरेसिपीघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यAyurvedic Remedy For Gas: गैस से हैं परेशान तो आजमाएं आयुर्वेद के इन घरेलू नुस्खों को, रहेंगे हमेशा फिट

स्वास्थ्यAyurvedic Remedies for Preventing Sun Stroke: कैसे बचे 'लू' से, जानिए आयुर्वेद के कारगर नुस्खे

स्वास्थ्यAyurvedic Remedies for Itching: खुजली से कैसे पाएं छुटकारा, जानिए आयुर्वेद के 5 नायाब नुस्खे

स्वास्थ्यStomach Pain Relief: पेट की गर्मी हो जाएगी शांत, अपनाएं इन 5 आयुर्वेदिक उपायों को

स्वास्थ्यविशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगली महामारी कभी भी आ सकती है, रिपोर्ट का दावा

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यHeart Attacks in Gyms: जिम में पड़ रहा है दिल का दौरा, खुद को फिट रखने के लिए क्या करें क्या न करें

स्वास्थ्यDelhi Government Hospital: पिछले छह साल में हर दो दिन में पांच नवजातों ने दम तोड़ा, जीटीबी, एलबीएस और डीडीयू का हाल, आरटीआई में कई खुलासे

स्वास्थ्यली हेल्थ ने हृदय की प्रभावी देखभाल के लिए प्राकृतिक कैप्सूल बनाए

स्वास्थ्यSwine Fever Virus: 'अग्रणी' टीका प्रौद्योगिकी सफलतापूर्वक हस्तांतरित, जानें क्या है और कैसे करेगा काम

स्वास्थ्यWipro GE Healthcare: 5 साल में 8000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश, विप्रो जीई हेल्थकेयर ने कहा- इन सेक्टर में खर्च होंगे पैसा, हजारों नई नौकरी