स्मोकिंग करने वाले हो सकते है बहरे! स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें धूम्रपान के नुकसान

By आजाद खान | Published: July 4, 2023 03:28 PM2023-07-04T15:28:34+5:302023-07-04T15:37:16+5:30

स्मोकिंग करने वाले को कई समस्याएं हो सकती है। उन्हें दिल की बीमारी, स्ट्रोक, फेफड़ों के रोग, मधुमेह और सुनने की समस्या भी हो सकती है।

Smokers can be deaf Shocking revelation in study know the harm | स्मोकिंग करने वाले हो सकते है बहरे! स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें धूम्रपान के नुकसान

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Woman_smoking_a_cigarette.jpg)

Highlightsस्मोकिंग या धूम्रपान को लेकर एक नई स्टडी सामने आई है। स्टडी के अनुसार, स्मोकिंग करने वाले बहरे भी हो सकते है!यही नहीं स्मोकिंग छोड़ने वाले के लिए खुशखबरी भी है।

Health News:  धूम्रपान जिसे आप स्मोकिंग भी कहते है उससे कई गंभीर बीमारियां भी होती है। इससे लोगों को कैंसर, स्ट्रोक, फेफड़ों के रोग और दिल की बीमारी जैसे गंभीर समस्या भी होती है। जानकारी के अनुसार, दुनिया भर में करीब 1.13 अरब लोग है जो धूम्रपान करते है और इन लोगों में तम्बाकू से संबंधित बीमारियां विकसित होने की सबसे अधिक संभावना बढ़ जाती है। 

स्मोकिंग को लेकर हाल में एक स्टडी हुई है जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। स्टडी में यह पता चला है कि स्मोकिंग के कारण न केवल कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियां होती है बल्कि इससे लोग बहरे भी हो सकते है। यही नहीं स्टडी में यह भी साफ हुआ है कि स्मोकिंग को छोड़ने वाले लोगों को नहीं सुनाई देने वाली समस्या में क्या फायदा होता है। 

स्टडी में क्या खुलासा हुआ है

जेएएमए ओटोलरींगोलॉजी-हेड एंड नेक सर्जरी जर्नल में प्रकाशित इस शोध से यह पता चला है कि लगातार धूम्रपान और सुनने की समस्याओं के बीच एक संबंध पाया गया है। स्टडी के अनुसार, धूम्रपान लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है और इससे उन्हें अन्य गंभीर समस्या के साथ उनकी सुनने की क्षमता पर भी असर पड़ता है और वह नुकसान भी हो सकता है। 

स्टडी में पाया गया है कि सिगरेट में मौजूद निकोटीन और कार्बन मोनोऑक्साइड खून के प्रवाह को प्रभावित करके और आंतरिक कान को नुकसान पहुंचाकर सुनने की क्षमता को नुकसान पहुंचाते हैं। यही नहीं इससे इम्यून सिस्टम भी कमजोर होता है जिससे लोगों के काम में इंफेक्शन भी हो सकता है। 

धूम्रपान छोड़ने पर क्या फायदा होगा

स्टडी में यह भी खुलासा हुआ है कि जो लोग समय पर स्मोकिंग या धूम्रपान को छोड़ देते है उनकी सुनने की क्षमता में सुधार देखने को मिलता है। शोध के अनुसार, लोग जितनी जल्दी स्मोकिंग या धूम्रपान को छोड़ देंगे उनकी सुनने की क्षमता में उतनी ही जल्दी सुधार देखने को मिलेगा। 
 

Web Title: Smokers can be deaf Shocking revelation in study know the harm

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे