अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को किया तलब: सूत्र

By रुस्तम राणा | Published: April 29, 2024 03:45 PM2024-04-29T15:45:19+5:302024-04-29T15:49:19+5:30

टीवी चैनल के सूत्र के मुताबिक, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ पूछताछ के लिए 1 मई को बुलाया है

Delhi Police summons to Telangana CM Revanth Reddy in Amit Shah's fake video case | अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को किया तलब: सूत्र

अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी को किया तलब: सूत्र

Highlightsअमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना सीएम को तलब कियारेड्डी को उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ पूछताछ के लिए 1 मई को बुलाया गयामामले में IPC की विभिन्न धाराओं और आईटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत FIR दर्ज की गई है

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को तलब किया है। इंडिया टु़डे की एक खबर के मुताबिक सूत्रों ने प्रतिष्ठित टीवी चैनल को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रेवंत रेड्डी को उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ पूछताछ के लिए 1 मई को बुलाया है। सूत्रों ने कहा कि छेड़छाड़ किए गए वीडियो साझा करने वाले कुछ कांग्रेस नेताओं सहित पांच और लोगों को भी दिल्ली पुलिस द्वारा तलब किया जाएगा।

गृह मंत्रालय और भाजपा की शिकायतों के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। स्पेशल सेल ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और आईटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायत में आरोप लगाया गया कि कुछ छेड़छाड़ किए गए वीडियो "समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के इरादे से सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जा रहे हैं, जिससे सार्वजनिक शांति और सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है"।

Web Title: Delhi Police summons to Telangana CM Revanth Reddy in Amit Shah's fake video case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे