चाय या कॉफी पीने से पहले जरूर पिया करें 1 गिलास पानी नहीं तो....जानें बिना वाटर कैफीन युक्त ड्रिंक सेवन करने के नुकसान

By आजाद खान | Published: May 1, 2023 05:55 PM2023-05-01T17:55:23+5:302023-05-01T18:14:36+5:30

जानकारों की माने तो कैफीन युक्त ड्रिंक के कई साइड इफेक्ट्स होते है। ऐसे में जब हम इन कैफीन युक्त ड्रिंक को लेने से पहले पानी पी लेते है तो हम शरीर पर होने वाले इनके प्रभाव से बच सकते है।

Must drink 1 glass water before drinking tea or coffee otherwise know disadvantages consuming caffeinated drinks without water | चाय या कॉफी पीने से पहले जरूर पिया करें 1 गिलास पानी नहीं तो....जानें बिना वाटर कैफीन युक्त ड्रिंक सेवन करने के नुकसान

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Tea_and_coffee.jpg)

Highlightsहर किसी को चाय या कॉफी पीने से पहले पानी जरूर पीना चाहिए। ऐसे इसलिए क्योंकि पानी पीने से आप इन कैफीन युक्त ड्रिंक के बुरे असर से बच सकते है।

Drinking Water Before Tea: अकसर आप ने देखा होगा कि लोग चाय या कॉफी पीने से पहले पानी पिया करते है। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का यह मानना है कि यह चाय या कॉफी के बुरे असर से रक्षा करता है और हमारे बॉडी को किसी तरह के नुकसान से बचाता है। लेकिन क्या चाय या कॉफी पीने से पहले पानी सच में जरूरी है और क्या कोई इसका असल में फायदा होता भी है कि नहीं, आइए इस बारे में आज में हम जान लेते है। 

इसलिए चाय या कॉफी पीने से पहले पीते है लोग पानी

अधिकतर लोग चाय या कॉफी पीने से पहले एक गिलास या उससे कम पानी पीते है। इस तरीके से पानी पीने के पीछे लोगों का यह तर्क होता है कि इससे चाय या कॉफी के असर से वे बच जाते है। यही नहीं लोगों का यह भी कहना है कि ज्यादा चाय या कॉफी पीने से पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या होती है, ऐसे में चाय या कॉफी पीने से पहले अगर वे पानी पी लेते है तो वे इससे बच जाते है। लोगों द्वारा दी गई यह तर्क बहुद हद तक ठीक भी है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि चाय या कॉफी पीने से पहले पानी पीने से ये पेट को भरा रखता है और उसमें ये एसिडिटी को बनने नहीं देता है। यही नहीं कई बार ऐसा देखा गया है कि चाय या कॉफी पीने से हमारा शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है, इस हालत में अगर आप पहले से पानी को पी रखेंगे तो ये आपके बॉडी को डिहाइड्रेट नहीं होने देगा और ये हाइड्रेट करके रखेगा। 

सेहत और दांतों की समस्या से बचाता है पानी

अकसर ऐसा देखा गया है कि जो लोग बार-बार या कह ले कि ज्यादा चाय या कॉफी पीते है उनकी दांत में समस्या पैदा हो जाती है। यही कारण है कि लोग चाय या कॉफी पीने से पहले पानी पी लेते है ताकि इसका बुरा असर दांतों पर न पड़े। बताया जाता है कि कैफिन में टैनिन नामक एक केमिकल पाया जाता है जिससे हमारे दांत सड़ते है, ऐसे में जब कोई पहले ही पानी पी ले और फिर चाय या कॉफी पिए तो इससे दांतों पर कैटिन का असर कम हो जाता है और आपके दांत सड़ने से बच जाते है। 

यही नहीं जो लोग ज्यादा या बार-बार चाय या कॉफी पीते है तो इससे उनके सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। यही कारण है कि किसी भी कैफीन युक्त ड्रिंक लेने से पहले पानी पीने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा ज्यादा चाय या कॉफी से कई लोगों को अल्सर की भी समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है। यही कारण है कि जानकार हर किसी को चाय या कॉफी पीने से पहले कम से कम एक गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: Must drink 1 glass water before drinking tea or coffee otherwise know disadvantages consuming caffeinated drinks without water

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे