'लाइफ' चाहिए हमेशा 'हैप्पी' तो इन बातों को 'डायरी' में करें शामिल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 20, 2017 12:00 PM2017-12-20T12:00:07+5:302017-12-20T13:48:45+5:30

अगर आप अपने अंदाज में जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं तो आपको कुछ बातें जान लेनी बहुत जरूरी है।

'Life' should always be 'Happy' then these things to do | 'लाइफ' चाहिए हमेशा 'हैप्पी' तो इन बातों को 'डायरी' में करें शामिल

'लाइफ' चाहिए हमेशा 'हैप्पी' तो इन बातों को 'डायरी' में करें शामिल

गौतम बुद्ध ने कहा था कि चलते, खड़े होते, बैठते या सोते हुए जो मन को शांत और सरल रख पाएगा वह शांति का सुख प्राप्त कर लेता है। लेकिन रोजमर्रा जिंदगी की भागम-भाग में हम इतने उलझ जाते हैं कि जिंदगी सरल बनने के बजाय कठिन बनने लगता है। जिंदगी के हर मोड़ पर इतनी परेशानियां आने लगती है कि हम हमेशा हारे-थके महसूस करते है। अगर आप जिंदगी का हर एक पल दिलचस्प और मजेदार बनना चाहते हैं तो आपके लिए नीचे कुछ ऐसी बातें दी जा रही है जिसे आपको फॉलो कर अपनी जिंदगी को आसान बना सकते हैं।


1. ध्यान करें


 

ध्यान केवल भटकते विचारों को केंद्रित ही नहीं बल्कि उन विचारों से मुक्त होने की प्रकिया भी है जो जीवन को और मन को कमजोर बना रहे हैं।
आइए देखते हैं कि ध्यान लगाने से क्या-क्या लाभ है। 
शांत चित
एकाग्रता की प्राप्ति
सटीक नजरिया
बेहतर संवाद
तनाव मुक्त जीवन
मानसिक और शारीरिक आराम
बेहतर विचार
सकात्मक जीवन
ऊर्जा से भरपूर  


2. ओ3म् का करें जप 


कहा जाता है कि संसार की रचना के बाद एक ध्वनि गूंजी वो थी ओ3म् । ओ3म् तीन अक्षरों से मिलकर बना है अ उ म् । अ का मतलब उत्तपन्न होना, उ का मतलब उठना और म का मतलब मौन होना। इन वर्णों के उच्चारण से जीवन सरल बन जाता है। 


ओ3म् से लाभ - 
 


1. हार्ट को चुस्त-दुरुस्त रखता है। 
2. खून का प्रवाह अच्छा करता है। 
3. थकान मिटाता है। 
4. अनिद्रा से छुटकारा दिलाता है। 

3. हमेशा मुस्कुराते रहें
 

 

जीवन का सबसे पहला शर्त मुस्कुराना है। कहते है कि हमेशा कठिनाई का मुकाबला मुस्कुराकर करना चाहिए ताकि कठिनाई भी आपकी मुरीद हो जाए। एंड्री मोराइस ने कहा था कि मुस्कुराओ, क्योंकि हर किसी  में आत्मविश्वास की कमी होती है और किसी दूसरी चीज की अपेक्षा मुस्कान हमें ज्यादा आश्वस्त करती है। हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस निकलता है जो आपका मूड अच्छा करता है।आसपास का माहौल काफी खुशनुमा रहता है।   

4. खुद को जानें

जीवन को सरल बनाने के लिए खुद को जानना बेहद जरूरी होता है। जब तक आप खुद को नहीं जान पाएंगे तब तक आप जिंदगी की जद्दोजहद में उलझे रहेंगे। जिन लोगों में असुरक्षा की भावना होती है वे किसी भी काम में एकाग्रता नहीं कर पाते हैं।

कैसे खुद को जाने - 
 

1. आपको अपनी कुशलता को पहचानना पड़ेगा
2. अपनी शक्ति को पहचनना पड़ेगा
3. अपनी क्षमता को पहचानना पड़ेगा। 
4. जिस काम में मजा आ रहा है उसे शौक से करना चाहिए। 

 

5. कुछ नया करते रहें


 

अक्सर नए काम की शुरुआती दौर में काफी परेशानियां आती है। आपको काफी मेहनत करना पड़ता है। मेहनत इतना होता है कि आपके पास दो विकल्प होते हैं, पहला परेशानियों से भगना और दूसरा परेशानियों का डटकर मुकाबला करना। यह समय भगाने का नहीं बल्कि कुछ नया करने का होता है। ऐसे कठिन समय में ये कतई न कहें कि ये काम नहीं हो सकता बल्कि ये कहें कि मैं, यह कर सकता हूं। कुछ समय बाद आप पाएंगे कि आपने उस मुश्किल काम को कितनी सहजता और आनंद के साथ कर दिया। 

Web Title: 'Life' should always be 'Happy' then these things to do

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे