किडनी स्टोन से परेशान रोगी इस दाल को रात में भिगाकर सुबह खाली पेट पी लें, कुछ महीनों में आपकी पथरी गलकर जाएगी निकल, जानें इस्तेमाल का तरीका

By आजाद खान | Published: June 24, 2022 05:12 PM2022-06-24T17:12:20+5:302022-06-24T17:22:19+5:30

एक्सपर्ट्स की माने तो इस दाल में फ्लेवोनोइड्स, स्टेरॉयड, फेनोलिक कंपोनेंट और सैपोनिन जैसे कई और तत्व भारी मात्रा में पाई जाती है। इसलिए कहा जाता है कि इसके सेवन से आपके बॉडी को मजबूती मिलती है।

kulthi dal diet for kidney stone patient pathri ka ilaj health tips in hindi | किडनी स्टोन से परेशान रोगी इस दाल को रात में भिगाकर सुबह खाली पेट पी लें, कुछ महीनों में आपकी पथरी गलकर जाएगी निकल, जानें इस्तेमाल का तरीका

किडनी स्टोन से परेशान रोगी इस दाल को रात में भिगाकर सुबह खाली पेट पी लें, कुछ महीनों में आपकी पथरी गलकर जाएगी निकल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Highlightsकिडनी स्टोन के लिए कुलथी की दाल को रामबाण इलाज माना जाता है। इससे आपका वेट लॉस होता है और इससे डायबिटीज के मरीजों को भी फायदा होता है। बताया जाता है कि इससे दिल भी स्वस्थ रहता है।

Dal For Kidney Stone: किडनी स्टोन एक ऐसी समस्या बन गई है जो आजकल अकसर लोगों में पाई जा रही है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है जिससे आप इस बीमारे के चपेट में आ जा रहे है। बताया जाता है कि किडनी की समस्या खास तौर पर खराब दिनचर्या व जंक फूड के कारण जन्म लेती है। जब कभी भी किसी को यह किडनी स्टोन की समस्या होती है तब उसे बहुत तेज दर्द का एहसास होता है। रोगी के पेट में इतना तेज दर्द होता है कि वह बर्दाशत नहीं कर पाता है। यह उसका मुख्य लक्षण है। 

यह समस्या आपके शरीर में तब होती है जब आपके बॉडी में कैल्शियम और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा हो जाती है। अगर किसी के शरीर में किडनी स्टोन की मात्रा कम पाई जाती है तो वे इसे घरेलू उपायों से भी दूर कर सकते है और अगर ज्यादा मात्रा में हो तो ऐसे में मरीज को डॉक्टर को देखाना चाहिए। इस समस्या का जितना जल्दी ईलाज हो जाए सेहत के लिए सही रहता है। 

तो ऐसे में आइए जानते है कि इस किडनी स्टोन से परेशान रोगी कैसे इससे राहत पा सकते है और इसके लिए उन्हें कौन से घरेलू उपाय आजमाने चाहिए। 

किडनी स्टोन के लिए कुलथी की दाल (Kulthi Dal for Kidney Stone)

कुलथी की दाल को किडनी स्टोन की इलाज में सबसे कारगर माना जाता है। इसके सेवन से आपके किडनी में जमें स्टोन आसानी से निकल सकते है। इसमें फ्लेवोनोइड्स, स्टेरॉयड, फेनोलिक कंपोनेंट और सैपोनिन जैसे कई और तत्व भारी मात्रा में पाई जाती है। इस कारण इसे काफी लाभदायक माना जाता है। जानकारों की माने तो यह दाल आपके शरीर से किडनी स्टोन को धीर-धीरे गलाकर बाहर निकाल देता है जिससे आप कुछ ही दिनों में इस परेशानी से निजात पा सकते है। इसलिए जितना हो सके इसे इस्तेमाल कीजिए। 

कुलथी की दाल को इस्तेमाल करने का तरीका (Kulthi Dal Usage Process)

कुलथी की दाल को इस तरीके से तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले आप थोड़ी सी कुलथी की दाल लें और उसे एक कटोरे पानी में डाल दें। फिर इसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें और फिर अगले दिन सुबह खाली पेच इस पानी को पी जाएं। अगर आप ऐसा तीन से चार महीने तक लगातार करेंगे तो इससे आपके शरीर में मौजूद किडनी स्टोन गल कर खत्म हो जाएगी। 

इसकी आप दाल भी बना सकते है और इसे खा सकते है। इससे भी आपके शरीर को काफी फायदा मिलेगा। लेकिन इसका दाल बनाते समय इस बात का ध्यान रखेंगे कि आप इसमें आप टमाटर नहीं मिलाएगा और केवल लहसून और प्याज का झौक लगाकर एक कटोरी बना लें और इसे खाएं भी और पी भी लिया कीजिए। इससे शरीर को फायदा ही फायदा मिलेगा। 

कुलथी की दाल के कई फायदे है (Kulthi Dal Benefits)

किडनी स्टोन को खत्म करने के अलावा इसके कई और फायदे भी है। ये आपके शरीर का वजन भी कम करता है और इसके इस्तेमाल से आपका दिल भी स्वस्थ रहता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए इसे काफी लाभदायक माना जाता है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

Web Title: kulthi dal diet for kidney stone patient pathri ka ilaj health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे