लाइव न्यूज़ :

मधुमक्खी काटने पर करें ये 7 काम, दर्द, सूजन और बुखार से मिलेगी राहत, नहीं फैलेगा जहर

By संदीप दाहिमा | Published: June 15, 2023 7:10 AM

Open in App
ठळक मुद्देततैया के डंक को कैसे बाहर निकालेंततैया के काटने करें ये काम, तुरंत मिलेगा आराममधुमक्खी के काटने पर होने वाले दर्द, सूजन का घरेलू उपचार

ततैया और मधुमक्खी का काटना एक आम समस्या है। इन कीटों के काटने पर तेज दर्द होता है और धीरे-धीरे सूजन होने लगती है। अगर समय पर इलाज न कराया जाए, तो बुखार भी हो सकता है और सूजन कई दिनों तक रह सकती है। कई मामलों में आपको आपातकालीन उपचार की भी जरूरत पड़ सकती है।

कई बार इसका इलाज घरेलू उपायों से भी किया जा सकता है। हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं, जिन्हें आप ततैया और मधुमक्खी के काटने के तुरंत बाद कर सकते हैं जिससे आपको दर्द और सूजन से राहत मिल सके और शरीर में जहर को फैलने से रोका जा सके।

ततैया के काटने पर लक्षण

ततैया एक प्रकार का कीट होता है। यह पीला कलर का होता है और मधुमक्की की तरह ही दिखता है। ततैया ज्यादातर लोगों के घरों में मडराते रहते है और वहीं पर दीवारों पर छत्ता बना लेते हैं। यदि किसी भी प्रकार से उन्हे छेड़ा गया तो वह तुरंत काट लेते हैं। ततैया के डंक में जहर होता है। जब वह काट लेती है तो उस भाग पर दर्द, जलन और सूजन होने लगती है।  

ततैया के काटने का घरेलू इलाज

उपाय नंबर 1 ततैया के काटने के बाद जिस जगह पर उसने काटा है वहां पर नीबू का रस लगा दें इससे दर्द और जलन में आराम मिलता है। बेकिंग सोडा ततैया के डंक के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपचार है। बेकिंग सोडा की क्षारीय प्रकृति डंक को बेअसर करने में मदद करती है। यह दर्द और खुजली से तत्काल राहत प्रदान करता है। 

उपाय नंबर 2समस्‍या होने पर एक चम्‍मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को प्रभावित हिस्‍से पर दस मिनट के लिए लगा लेंऔर इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। अगर जरूरत हो तो इस उपाय को कुछ ही घंटों के बाद दोहराएं।

उपाय नंबर 3जिस जगह पर ततैया ने काटा है वहां पर आक के पत्ते का दूध मलने से आराम मिलता है। ब भी ततैया काट ले तो ज्यादातर सभी को घरों में मिट्टी का तेल उपलब्ध रहता है, बगैर देर किये जिस जगह पर ततैया ने काटा है मिट्टी के तेल को लगा लेना चाहिए। इससे जलन और सूजन दोनों में आराम मिलना स्टार्ट हो जायेगा। 

उपाय नंबर 4 ततैया के काटने के तुरंत बाद जिस जगह पर डंक लगा है वहां पर लोहे की पत्ती या कोई भी चीज हो उसे रगड़ दें और उसके ऊपर से गीले चूने का रस लगा देंगे तो जहर उतर जायेगा। 

मधुमक्खी काटने पर लक्षण

मधुमक्खी के काटने पर आपको प्रभावित हिस्से में तेज दर्द और जलन महसूस हो सकती है। प्रभावित हिस्से में लालिमा हो सकती है, हिस्से में सूजन आ सकती है।

मधुमक्खी के काटने का उपचार

मधुमक्खी का डंक बहुत ही जहरीला होता है। अगर समय पर डंक को निकाला नहीं गया तो जहर पूरे शरीर में फैलकर आपको अत्यधिक नुकसान कर सकता है। बता दे की मधुमक्खी के काटने पर आपको सारे शरीर में खुजली और दर्द होने लगता है। इसलिए जितना जल्दी हो सके आप डंक को बाहर निकालें। डंक को आप कोई भी लोहे की वस्तु को डंक की जगह रगड़कर निकाल सकते है।

उपाय नंबर 1 मधुमक्खी के काटने पर आपकी त्वचा काटी हुई जगह पर अत्यधिक गर्म हो जाती है तो उस समय ठंडा पानी बहुत ही फायदेमंद होता है। डंक लगने पर डंक वाली जगह पर उस समय आप बर्फ का सेक करें आपको बहुत राहत मिलेगी।

उपाय नंबर 2मधुमक्खी के काटने पर मधुमक्खी का शुद्ध शहद काटी हूई जगह पर लगायें शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते है जो डंक के असर को खत्म करता है।

उपाय नंबर 3मधुमक्खी के जहर को उतारने में चूना एक बहुत ही कारगर होता है। चूने में अल्कोलाइड है जो जहर के असर को तत्काल कम करता है और मधुमक्खी के काटने पर शरीर में उसके जहर को फैलने से भी रोकता है।

टॅग्स :घरेलू नुस्खेमेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यFDA ने हानिकारक रसायनों के कारण वापस मंगाए सोडा, जूस और अन्य ड्रिंक्स, जानें इसमें कौन है शामिल

स्वास्थ्यपेट के अच्छे स्वास्थ्य के लिए डाइट में शामिल करनी चाहिए हल्दी, जानिए 7 कारण

स्वास्थ्यखड़े होकर पानी पीने से हो सकती हैं कई स्वास्थ्य समस्याएं, जानिए पीने का सही तरीका

स्वास्थ्यWeight Loss: 5 घरेलू काम जो घर पर कैलोरी जलाने और वसा पिघलाने में कर सकते हैं मदद, जानें इनके बारे में

स्वास्थ्यओरल हेल्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं अल्कोहल-आधारित माउथवॉश, घर पर ऐसे बनाएं DIY ऑप्शन

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यNEET-UG 2024 result: 67 अभ्यर्थियों को 720 में से 720 अंक, महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा- नीट की परीक्षाएं पैसे लेकर आयोजित की गई थीं, छात्रों के साथ अन्याय

स्वास्थ्यबर्डफ्लू H5N2 से हुई पहले इंसान की मौत, WHO ने की पुष्टि

स्वास्थ्ययूरिक एसिड और डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद है करेले का जूस; जानिए कैसे करें इसका सेवन

स्वास्थ्यस्क्रीन के सामने लंबा समय बिताते हैं तो सावधान हो जाएं, आंखों को हो सकता है गंभीर नुकसान, जानें बचाव के उपाय

स्वास्थ्यलंबे समय तक AC के इस्तेमाल से बढ़ सकता है शुष्क त्वचा और अस्थमा के दौरे का खतरा, डॉक्टर्स ने दी चेतावनी