वायु प्रदूषण खत्म करके शुद्ध हवा देते हैं ये 6 पौधे, नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा एयर प्यूरीफायर
By उस्मान | Updated: November 4, 2019 16:01 IST2019-11-04T16:01:48+5:302019-11-04T16:01:48+5:30
शुद्ध हवा के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर लेने की जरूरत नहीं है। आप बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए बिना अपने घर की हवा को शुद्ध बना सकते हैं।

वायु प्रदूषण खत्म करके शुद्ध हवा देते हैं ये 6 पौधे, नहीं खरीदना पड़ेगा महंगा एयर प्यूरीफायर
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स सबसे खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को मास्क का सहारा लेना पड़ रहा है। पिछले दिनों में सांस और नाक से जुड़े रोगों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
प्रदूषण की वजह से लोगों को आंख और सांस से जुड़ीं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घरों से निकलते ही आंखों में जलन की समस्या हो रही है। इतना ही नहीं, सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में मरीज बढ़ने लगे हैं।
जहरीली हवा से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर की मांग बढ़ गई है। लोग शुद्ध हवा के चक्कर में धड़ल्ले से महंगे एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं। बाजार में मिलने वाले इन एयर प्यूरीफायर की कीमत 12 हजार से 1 लाख 30 हजार रुपये तक है।
डॉक्टर्स का मानना है कि इस तरह के एयर प्यूरीफायर किसी काम के नहीं हैं। अगर आपको अपने परिवार को शुद्ध हवा देनी है, तो आपको इस तरह के महंगे एयर प्यूरीफायर लेने की जरूरत नहीं है। आप एक बहुत आसान उपाय के जरिए और बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए बिना अपने घर की हवा को शुद्ध बना सकते हैं।
एक रिसर्च के अनुसार कुछ ऐसे पौधे हैं, जिनसे आपक आप अपने घर की हवा को पूरी तरह साफ और शुद्ध कर सकते हैं। यह पौधे आपको आसानी से मिल सकते हैं और इन्हें घर में रखने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है और आपको शुद्ध हवा मिलती है।
1) एरिका पाम
इस पौधे को लिविंग रूम प्लांट भी कहते हैं। यह हवा से फॉर्मल डिहाइड, सीओ2, सीओ को सोख लेता है और आपको साफ हवा देता है। घर में एक आदमी के लिए कंधे की ऊंचाई तक के चार पौधे लगाएं। आपको रोजाना इसके पत्तों की सफाई करनी चाहिए। इसके अलावा तीन से चार महीने में एक बार इन पौधों को धूप में रखें।
2) मदर इन लॉ टंग प्लांट
इस पौधे को स्नेक प्लांट और बेडरूम प्लांट भी कहा जाता है। यह पौधा रात में भी सीओ2 को ऑक्सीजन में बदलता है। एक आदमी के लिए कमर की ऊंचाई तक के 6 पौधे आपको घर में लगाने चाहिए।
3) मनी प्लांट
ये पौधा हवा से केमिकल टॉक्सिंस साफ करके आपको ताजा हवा छोड़ता है। आमतौर पर यह प्लांट हर घर में होता है। लोग सोचते हैं कि मनी प्लांट लगाने से घर में पैसा आएगा। इस पौधे से घर में पैसा आए या न आए लेकिन आपको शुद्ध हवा जरूर मिलेगी। यह जगह भी कम लेता है और इसके देखभाल की ज्यादा जरूरत नहीं होती है। सबसे बड़ी बात यह पानी में बड़ा हवा हो जाता है और पूरी तरह जहरीली हवा का दुश्मन है।
4) एलोवेरा
यह आसानी से विकसित होने वाला, सन फ्रेंडली पौधा हवा से फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन को साफ करने में मदद करता है। इसे आप केवल 80 रुपए में खरीद सकते हैं।
5) सिंगोनियम प्लांट
सिंगोनियम के पौधे केवल सजावटी नहीं होते हैं, वे आपको हवा को शुद्ध करने की भी क्षमता रखते हैं। ये पौधे इनडोर वायु प्रदूषण के घटकों को कम कर सकते हैं। इसे आप केवल 40 रुपए में खरीद सकते हैं।
6) बोस्टन फर्न
यह पेड़ दूसरे अन्य पेड़ों की तुलना में ज्यादा फॉर्मल्डिहाइड को साफ करता है। इसके अलावा यह बेंजीन और जायलान को भी हटाता है। बास्केट में टांगने के लिए यह बेहतर प्लांट है। इसे घर के बाहर टांग सकते हैं।


