लाइव न्यूज़ :

मुझे कोरोना वायरस का टीका कैसे मिलेगा, इसके लिए मुझे क्या करना चाहिए ?

By उस्मान | Updated: December 15, 2020 16:18 IST

कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए क्या करना चाहिए और किन दस्तावेज़ की जरूरत है ?

Open in App
ठळक मुद्देबताया जा रहा है कि जनवरी में टीकाकरण शुरू हो सकता है पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को लगेगा टीकामोबाइल ऐप पर करना होगा रजिस्टर

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,06,165 हो गए। वहीं मृतक संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गई। आंकड़ों के अनुसार कुल 94,22,636 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। अब लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार है। 

कोरोना वायरस से निपटने के लिए टीकाकरण कब शुरू होगा?सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत में कोरोना का टीकाकरण अगले साल जनवरी में शुरू हो सकता है। हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि देश में करीब आठ टीकों पर काम चल रहा है और जल्द ही कोई न कोई टीका आ सकता है।

सबसे पहले किन्हें मिलेगा टीकादेश में कोरोना वायरस टीकाकरण के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. टीकाकरण अभियान के पहले चरण में सरकार लगभग 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने की योजना बना रही है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं। Co-WIN मोबाइल ऐप पर करना होगा रजिस्टरटीकाकरण के लिए कोविड वैक्‍सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (Co-WIN) सिस्‍टम तैयार किया गया है। टीका लगवाने के लिए इस मोबाइल ऐप पर रजिस्टर कराना जरूरी है। इसमें टीके और व्यक्ति से जुड़ी सभी जानकारियां अपडेट होंगी। 

सरकार ने 12 तरह के पहचान-पत्रों को मान्‍यता दी है जिनके जरिए आप Co-WIN वेबसाइट पर रजिस्‍टर कर पाएंगे। इसके लिए वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्‍युमेंट जैसे दस्‍तावेज मान्‍य होंगे।

SMS के जरिये मिलेगी टीके की जानकारी

यह सब एंटी-कोरोनावायरस इनोक्यूलेशन ड्राइव के तहत किया जाएगा, जिसकी निगरानी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा की जाएगी। इसमें वैक्सीन लगवाने वाने के लिए एक एसएमएस भेजकर और एक क्यूआर कोड दिया जाएगा।

कोरोना वायरस का टीका लगवाने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

टीकाकरण सूची में प्रत्येक व्यक्ति की पहचान और लाभार्थियों को ट्रैक करने के लिए उनके आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड नहीं है, तो एक सरकारी फोटो पहचान का उपयोग किया जा सकता है। 

भारत में कब मिलेगा कोरोना वायरस का टीका

हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र ने नीती अयोग के सदस्य वीके पॉल के नेतृत्व में वैक्सीन प्रशासन पर एक राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। समिति टीका भंडारण और वितरण की एक विस्तृत योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि साल 2021 की शुरुआत तक भारत में कोरोना वायरस का टीका आ सकता है।

इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क से होगा वितरण

लाभार्थियों की जानकारी को इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (eVIN) में जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का पहले से ही 32 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न टीकाकरण कार्यक्रमों में उपयोग किया जा रहा है।

प्रति दिन प्रत्येक सत्र के दौरान लगभग 100 से 200 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।  - किसी भी प्रतिकूल घटना के लिए शॉट्स देने के बाद 30 मिनट तक लोगों की निगरानी की जाएगी। - टीकाकरण टीम में पांच सदस्य शामिल होंगे- अगर टीका लगाने वाली जगह पर पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, तो 200 लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए अधिकारी जोड़ा जा सकता है।

टीकाकरण स्थल पर, केवल पूर्व-पंजीकृत लाभार्थियों को प्राथमिकता के अनुसार टीका लगाया जाएगा, और ऑन-स्पॉट पंजीकरण के लिए कोई प्रावधान नहीं होगा। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले