लाइव न्यूज़ :

Covid-19: क्या भारत में आ रही है कोरोना की तीसरी लहर? जानें इस पर क्या कहते है डॉ. रवि गोडसे, देखें पूरा वीडियो

By आजाद खान | Updated: January 4, 2023 20:21 IST

चीन में बढ़ते केस के मद्देनजर यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है कि क्या भारत में आ रही है कोरोना की तीसरी लहर? ऐसे में इन सवालों का जवाब लिए हमारी टीम ने जाने-माने डॉ. रवि गोडसे से बात की है। आइए सुनते है डॉ. रवि गोडसे से और जानने की कोशिश करते है कि हमें कोरोना को लेकर कितना डरना चाहिए या एक दम ही डरना नहीं चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देचीन में जिस तरीके के कोरोना के नए केस सामने आ रहे है। इससे पूरी दुनिया के देशों के साभ भारत भी काफी चिंतित है। लेकिन क्या हमें सच में इससे डरना चाहिए और क्या यह सच में भारत में फिर से तबाही मचाएगाष आइए जानते है।

नई दिल्ली:चीन में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे है और इसे लेकर सारी दुनिया फिर से अलर्ट हो गई है। ऐसे में सभी लोगों के मन में केवल एक ही सवाल है क्या फिर से भारत में कोरोना वापस आएगा। यही नहीं लोगों का यह भी मानना है कि जिस तरीके से पिछले बार यह कोरोना चीन से शुरू हुआ था और देखते ही देखती पूरी दुनिया में फैल गया था। 

ऐसे में चीन में जब फिर से हर रोज कोरोना के नए-नए मामले सामने आ रहे है तो लोगों में फिर से यह डर बैठ रही है कि कहीं यहां भी पहले जैसे हालात न बन जाए और कोरोना का कहर भारत में भी तबाही मचाए। इस पर लोकमत की टीम ने जाने माने डॉ. रवि गोडसे से बात की और यह जानने की कोशिश की क्या इस बार भी भारत में कोरोना की तीसरी लहर आएगी। आइए जानते है कि डॉ. रवि गोडसे ने इस पर क्या कहा है। 

क्या भारत में आ रही है कोरोना की तीसरी लहर?

भारत में कोरोना की तीसरी लहर आ रही है कि नहीं और चीन में बढ़ते कोरोना का नए मामलों से हमें कितना डरना चाहिए, इन सब सवालों का एक-एक करके जवाब डॉ. रवि गोडसे ने दिया है। डॉ. रवि गोडसे के अनुसार, जिस तरीके से चीन में कोरोना और उसके वैरिएंट के नए केस हर रोज सामने आ रहे उसे लेकर हमें डरना नहीं चाहिए। डॉ. रवि गोडसे की माने तो इससे भारत को कोई नुकसान नहीं होगा और न ही कोरोना का कोई तीसरी लहर आएगी। 

भारत में कैसे रहेंगे माहौल पर बोलते हुए डॉ. रवि ने कहा कि हमें इस बात की चिंता नहीं करने चाहिए कि यहां फिर से कोरोना आएगा और तबाही मचाएगी। उन्होंने अपनी बात को समझाने के लिए कई फिल्मी और धार्मिक उदाहरण भी दिए है और लोगों के हर सवाल को आसान भाषा में समझाया है। 

आप डॉ. रवि गोडसे के साथ हमारी टीम की पूरी बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं:

कोविड-19 संकट को लेकर ईयू और चीन आमने सामने

कोविड-19 संकट को लेकर यूरोपीय संघ (ईयू) एवं चीन के बीच राजनीतिक गतिरोध मंगलवार को और भी बढ़ गया है। आपको बता दें कि यूरोपीय संघ के कुछ देशों ने यात्रा पाबंदी लगाने की शुरुआत की है जिसका चीन ने जबर्दस्त विरोध किया है। 

इस पर बोलते हुए चीन सरकार के प्रवक्ता माओ निंग ने यह कहते हुए टीकों समेत विभिन्न मदद की यूरोपीय संघ की पेशकश खारिज कर दी कि स्थिति ‘नियंत्रण में है’ और दवाइयां ‘पर्याप्त मात्रा’ में हैं। 

चीन सरकार के प्रवक्ता माओ निंग ने क्या कहा

सत्ताईस देशों का समूह यूरोपीय संघ चीन से आने वाले यात्रियों पर कुछ बंदिशें लगाने की ओर बढ़ रहा है। इस पर माओ ने कहा, ‘‘ राजनीतिक मकसद के लिए कोविड उपायों को अपने हिसाब से रखने की कोशिश का हम दृढतापूर्वक विरोध करते हैं और हम जवाब के सिद्धांत पर जवाबी कदम उठायेंगे।’’ 

उसके बाद भी, ऐसा लगता है कि यूरोपीय संघ कुछ संयुक्त कार्रवाई करने पर तुला है ताकि चीन से आने वाले यात्रियों से इस महाद्वीप में वायरस के किसी नए स्वरूप से संक्रमण नहीं फैले। यूरोपीय संघ की अध्यक्ष संभाल रहे स्वीडन ने एक बयान में चेतावनी दी, ‘‘ चीन से आने वाले यात्रियों को ‘शार्ट नोटिस’ पर लिए जा रहे निर्णयों के लिए तैयार रहना चाहिए।’’ 

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाCoronaकोरोना वायरसडॉक्टर रवि गोडसेचीनभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत