निजी, पेशेवर जीवन के बीच तालमेल बिठाने के लिए जूझ रहीं 65 फीसदी डॉक्टर-माताएं, अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 14, 2023 05:28 PM2023-05-14T17:28:25+5:302023-05-14T17:45:54+5:30

इस अध्ययन को पूरा करने के लिए प्रमुख महानगरों और टियर-2 शहरों को टारगेट किया गया है। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कानपुर, चंडीगढ़, पटना, कोच्चि और विजयवाड़ा शामिल है।

65 percent doctors-mothers struggling to adjust between personal professional life study reveals shocking | निजी, पेशेवर जीवन के बीच तालमेल बिठाने के लिए जूझ रहीं 65 फीसदी डॉक्टर-माताएं, अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsडॉक्टर-माताओं को लेकर यह नई स्टडी सामने आई है। स्टडी में बताया गया है कि निजी, पेशेवर जीवन के बीच तालमेल बिठाने के लिए डॉक्टर-माताएं काफी जूझ रहीं है। इस अध्ययन को प्रमुख महानगरों और टियर-2 शहरों में किया गया है।

नई दिल्ली:  प्रमुख महानगरों और टियर-2 शहरों में 500 डॉक्टर-माताओं पर किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि 65 फीसदी ऐसी महिला डॉक्टर निजी और पेशेवर जीवन के बीच तालमेल बिठाने के लिए जूझ रही हैं। गुरुग्राम स्थित प्रिस्टिन केयर और लाइब्रेट डेटा द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया है कि 41 प्रतिशत डॉक्टर-माताओं ने ‘‘डॉक्टर और मां होने’’ के कारण कार्यस्थल पर भेदभाव का अनुभव किया है। यह अध्ययन दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कानपुर, चंडीगढ़, पटना, कोच्चि और विजयवाड़ा में किया गया था। 

स्टडी में क्या खुलासा हुआ है

अध्ययन में पाया गया है कि औसतन 63 प्रतिशत डॉक्टर रोजाना आठ से 12 घंटे काम करते हैं, जिससे उनका निजी जीवन भी प्रभावित होता है। यह भी सामने आया है कि इनमें से 50 प्रतिशत से अधिक पेशेवर खुद की देखभाल के वास्ते समय निकालने के लिए भी जूझते हैं। 

इस समस्या पर क्या बोले जानकार

प्रिस्टिन केयर की सह-संस्थापक और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा साहनी ने कहा, ‘‘इस अध्ययन का उद्देश्य यह समझना है कि डॉक्टर-माताएं अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में कैसे तालमेल बिठाती हैं। हमने उनके काम के घंटे, कार्य समय की प्राथमिकताएं, स्व-देखभाल की आदतों और मानव संसाधन नीतियों पर उनके दृष्टिकोण को लेकर विचार किया है।’’ 
 

Web Title: 65 percent doctors-mothers struggling to adjust between personal professional life study reveals shocking

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे