लाइव न्यूज़ :

वायने रूनी को उम्मीद, ये दिग्गज फुटबॉलर तोड़ सकते हैं उनका रिकॉर्ड

By भाषा | Updated: April 19, 2020 18:03 IST

रूनी ने 2004 में यूनाईटेड से जुड़े और इंग्लिश प्रीमियर लीग की इस टीम की तरफ से 13 साल के करियर में उन्होंने 559 मैचों में 253 गोल किए...

Open in App

वायने रूनी भले ही इंग्लैंड और मैनचेस्टर यूनाईटेड की तरफ से रिकॉर्ड गोल करने वाले फुटबॉलर हों लेकिन इस स्टार स्ट्राइकर का मानना है कि उन्हें अपने करियर के दौरान इससे भी अधिक गोल करने चाहिए थे।

एवर्टन की तरफ खेलते हुए किशोरावस्था में ही दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों का ध्यान खींचने वाले रूनी ने 2004 में यूनाईटेड से जुड़े और इंग्लिश प्रीमियर लीग की इस टीम की तरफ से 13 साल के करियर में उन्होंने 559 मैचों में 253 गोल किये। रूनी ने 1966 के विश्व कप विजेता बॉबी चार्लटन का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड की तरफ से भी उन्होंने 120 मैचों में 53 गोल करके चार्लटन को पीछे छोड़ा था।

इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद रूनी ने संडे टाइम्स के अपने कॉलम में लिखा है, ‘‘मैं ईमानदारी से हूं और इससे हो सकता है कि आपको हैरानी हो, लेकिन मैं नैसर्गिक गोल स्कोरर नहीं हूं।’’ यह 34 वर्षीय पूर्व फुटबॉलर अब डर्बी काउंटी का खिलाड़ी और कोच है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं कभी गैरी लिनेकर या रूड वॉन नेस्टलरूइ नहीं रहा। मैंने खुद को कभी इस तरह से नहीं देखा। मैंने मैनचेस्टर यूनाईटेड और इंग्लैंड की तरफ से गोल करने का रिकार्ड बनाया लेकिन नौ नंबर की जर्सी पहनने वाले मुझसे भी बेहतर खिलाड़ी हुए हैं।’’

रूनी ने कहा, ‘‘अगर मैं नैसर्गिक स्कोरर नहीं था तो फिर रिकार्ड कैसे तोड़ पाया। इसका जवाब है समय। मैं 13 साल तक यूनाईटेड और 15 साल इंग्लैंड की तरफ से खेला। मेरे पास इन रिकार्ड को बनाने के लिये समय था। अब जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो सोचता हूं कि मुझे इससे अधिक गोल करने चाहिए थे।’’

रूनी का मानना है कि इंग्लैंड की तरफ से उनका रिकॉर्ड हैरी केन तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इसमें ज्यादा समय लगेगा जब हैरी केन इंग्लैंड की तरफ से बनाया गया मेरा रिकार्ड तोड़े देगा और यह मेरे लिये गौरवशाली क्षण होगा। बॉबी चार्लटन ने 50 साल (अपना रिकार्ड टूटने के लिये) तक इंतजार किया। उम्मीद है कि मैं इतना लंबा इंतजार नहीं करूंगा।’’

रूनी ने कहा कि यूनाईटेड की तरफ से उनका रिकॉर्ड लंबे समय तक बने रह सकता है क्योंकि खिलाड़ी एक ही क्लब में ज्यादा समय नहीं बिताते। उन्होंने कहा, ‘‘अगर लियोनेल मेस्सी या क्रिस्टियानो रोल्ड ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर यूनाईटेड) आ जाएं तो हो सकता है कि वे तीन या चार साल में मेरा रिकॉर्ड तोड़ दें।’’

टॅग्स :क्रिस्टियानो रोनाल्डोमैनचेस्टर युनाइटेडइंग्लैंड
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने रिटायरमेंट प्लान का कर दिया ऐलान, 2026 वर्ल्ड कप होगा उनका आखिरी विश्वकप

विश्वब्रिटेन में एक और भारतीय मूल की महिला का रेप, पुलिस ने 'नस्लीय हमले' के मामले में तलाशी अभियान शुरू किया

क्रिकेटINDW vs ENDW: महिला विश्वकप में भारत की लगातार तीसरी हार, 4 रन से जीत के साथ इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंची

क्रिकेटICC Women’s World Cup 2025: इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रनों से हराया, सोफी ने लिए 4 विकेट, ब्रंट ने जड़ा शतक

क्रिकेटWomen's World Cup 2025: इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं...

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका