कई देशों में वर्तमान में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति को देखते हुए फीफा और एशियाई परिसंघ (AFC) ने संयुक्त रूप से कतर में खेले जाने वाले फीफा (FIFA) विश्व कप कतर 2022 और चीन में होने वाले एएफसी एशियन कप 2023 के लिए आगामी क्वॉलिफाइंग मैचों को टालने का फैसला किया है।
ये क्वॉलिफाइंग मैच मूल रूप से अक्टूबर और नवंबर 2020 में इंटरनेशनल मैच विंडो के दौरान खेले जाने थे, लेकिन अब ये 2021 में खेले जाएंगे।
फीफा के लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता
फीफा की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी प्रतिभागियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा के उद्देश्य से, फीफा और एएफसी क्षेत्र में स्थिति की बारीकी से निगरानी करने और संबंधित योग्यता वाले मैचों के लिए नई तारीखों की पहचान करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
फीफा विश्व कप 2022 और एशियाई कप 2023 के लिए क्वॉलिफाइंग मैचों के अगले दौर की नई तारीखों के बारे में और अधिक जानकारी की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
कोरोना का असर न केवल फुटबॉल बल्कि दुनिया भर की खेल प्रतियोगिताओं पर भी पड़ा है और पिछले छह महीने से ज्यादातर खेल प्रतियोगिताएं या तो रद्द हैं या स्थगित हुई हैं।
दुनिया भर में कोरोना से 2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इससे अब तक 7.46 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।