भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार पांचवीं बार सैफ महिला फुटबॉल चैंपिनशिप का खिताब जीत लिया है। भारत ने शुक्रवार को बिराटनगर में खेले गए फाइनल में मेजबान को नेपाल को 3-1 से हराते हुए पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया।
इस जीत के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अपने अपराजित रहने का सिलसिला 23 मैचों तक पहुंचा दिया है।
भारत को दालिमा छिब्बर ने 26वें मिनट में बढ़त दिलाई, लेकिन नेपाल के लिए सबित्रा भंडारी ने 33वें मिनट में गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर दिया।