मॉस्को, 15 जुलाई: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2022 के फुटबॉल विश्व कप के लिए कतर को औपचारिक रूप से मशाल सौंप दी। मॉस्को में फ्रांस और क्रोएशिया के बीच होने वाले फाइनल से पहले पुतिन क्रेमलिन में कतर के अमीर शेख तामिम बिन हमद अल थानी और फीफा के अध्यक्ष गियानी इंफेन्टिनो से मिले।
राष्ट्रपति ने कहा कि रूस का विश्व कप आयोजन सफल रहा है और 'मुझे यकीन है कि कतर के हमारे दोस्त इसी सर्वोच्च स्तर पर 2022 में फीफा विश्व कप के आयोजन में सफल होंगे।'
पुतिन ने इस मौके पर कतर को प्रतीकात्मक रूप में एक फुटबॉल भेंट की। कतर विश्व कप का आयोजन करने वाला पहला अरब देश होगा। अमीर ने एक अनुवादक के जरिये कहा कि उनके देश के लिए विश्व कप एक 'बड़ा और शानदार त्यौहार होगा।'