वीडियो: 'आज हम उन्हें 'मार' डालेंगे, सामने मेसी हो या कोई और', देखिए कैसे भरा था इस खिलाड़ी ने फ्रांस की टीम में जोश

By विनीत कुमार | Updated: July 18, 2018 14:25 IST2018-07-18T14:16:21+5:302018-07-18T14:25:38+5:30

यह वीडियो फ्रांस के टीवी चैनल TFI की ओर से प्रसारित किए गए एक डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है और अब वायरल है।

fifa world cup 2018 video how paul pogba motivated his teammates before france vs argentina match | वीडियो: 'आज हम उन्हें 'मार' डालेंगे, सामने मेसी हो या कोई और', देखिए कैसे भरा था इस खिलाड़ी ने फ्रांस की टीम में जोश

Paul Pogba

नई दिल्ली, 18 जुलाई: फ्रांस की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही साबित कर दिया कि उन्होंने इस खिताब को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराया और दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले फ्रांस ने 1998 में वर्ल्ड कप जीता था। क्रोएशिया के खिलाफ जीत के बाद फ्रांस के खिलाड़ियों के जश्न का वीडियो हर किसी ने देखा लेकिन अब एक और वीडियो वायरल है जो टूर्नामेंट के बीच का है।

रिपोर्ट्स के अनुसार ये वीडियो राउंड ऑफ-16 में लियोनेल मेसी जैसे खिलाड़ी से लैस अर्जेंटीना की टीम के खिलाफ मैच से पहले का है। इस वीडियो में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा अपने साथी खिलाड़ियों में एक स्पीच के जरिए जोश भरते नजर आ रहे हैं। राउंड ऑफ-16 के मुकाबले में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया था।

यह भी पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप 2018 में हुई इनामों की बारिश, 136 करोड़ रुपये की ट्रॉफी, जानिए किसे मिला कितना इनाम

यह वीडियो फ्रांस के टीवी चैनल TFI की ओर से प्रसारित किए गए एक डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया है जिसमें फ्रांस की तैयारियों और वर्ल्ड कप सफर का जिक्र है। इस डॉक्यूमेंट्री का ये खास वीडियो अब वायरल हो गया है। यह फुटेज फ्रांस के ड्रेसिंग रूम का है जिसमें पॉल पोग्बा अपने साथी खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे हैं

पॉल पोग्बा ने क्या कहा खिलाड़ियों से

रिपोर्ट्स के अनुसार पॉल पोग्बा फ्रेंच भाषा में कह रहे हैं- 'मैं योद्धाओं को आज मैदान पर देखना चाहता हूं। मैं घर नहीं जाना चाहता। हम खुश होकर लौटेंगे। मैं आज रात जमकर पार्टी करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि हम सभी मैदान पर मर मिटे। मैं योद्धा चाहता हूं, सैनिक चाहता हूं।' 

पोग्बा यहीं नहीं रूकते और आगे कहते हैं, 'आज हम उन्हें मार डालेंगे। फिर सामने मेसी हों या कोई और। हम परवाह नहीं करते। हम इस वर्ल्ड कप को जीतने आए हैं।' 

आप भी देखिए वीडियो...


पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप: चैम्पियन फ्रांस की टीम का अनूठा सच, 23 में आधे से ज्यादा खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के

Web Title: fifa world cup 2018 video how paul pogba motivated his teammates before france vs argentina match

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे