फीफा वर्ल्ड कप: चैम्पियन फ्रांस की टीम का अनूठा सच, 23 में आधे से ज्यादा खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के

By विनीत कुमार | Published: July 16, 2018 01:50 PM2018-07-16T13:50:49+5:302018-07-16T13:58:17+5:30

वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस की टीम की खास बात ये है कि इस टीम में 23 में से 14 खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के हैं।

fifa 2018 france wins second world cup title with african and immigrants players | फीफा वर्ल्ड कप: चैम्पियन फ्रांस की टीम का अनूठा सच, 23 में आधे से ज्यादा खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के

France Wins FIFA World Cup

नई दिल्ली, 16 जुलाई: फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिका को 4-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड-2018 का खिताब जीत लिया। फ्रांस ने दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले फ्रांस की टीम ने 1998 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। फ्रांस की जीत के बाद टीम के खेल को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है। दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले फ्रांस को चैम्पियन बनने का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था लेकिन उसने सभी समीकरण को उलटते हुए खिताब जीत लिया।

फ्रांस की टीम में कई अफ्रीकी मूल के खिलाड़ी

फ्रांस की टीम की खास बात ये है कि इस टीम में 23 में कम से कम 14 खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के हैं। इसमें स्टार खिलाड़ी पॉल पोग्बा और युवा सनसनी किलियान एम्बापे जैसे नाम हैं। यह अपने आप में दिलचस्प है क्योंकि पिछले दो दशक में फ्रांस में बाहरी मूल के लोगों का मुद्दा काफी छाया रहा है। खासकर, अफ्रीकी मूल के प्रवासियों को लेकर फ्रांसीसी समाज में खूब बहस होती रही है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर लोगों ने व्लादिमीर पुतिन के लिए मजे, ट्विटर पर आए फनी कमेंट

बता दें कि फ्रांस की टीम से खेलने वाले सैमुअल यूमिटी का जन्म कैमरून में हुआ था। ऐसे ही स्टीव मंडाडा रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो के हैं। पॉल पोग्बा के माता-पिता गयाना के हैं। एम्बापे की मां अलजीरिया की और पिता कैमरून के हैं। ऐसे ही एनजोलो कांटे माली से हैं जबकि पर्सेनेल किमपेबे और स्टीवन एनजोंजी के पिता कॉन्गो के हैं। यह लिस्ट और भी ज्यादा लंबी है।

इसी वर्ल्ड कप में जब फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हराया था तब किंपेबे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला था जिसमें वे, पोग्बा, बेंजामिन मेंडी और एंटोइन ग्रीजमैन 'सीका-सीका' गाने पर डांस कर रहे थे। यह गाना कॉन्गो के स्टार सिंगर डीजे मारेसल का है। 

1998 में भी फ्रांस की टीम थी काफी विविध

इससे पहले साल-1998 में भी जब फ्रांस चैम्पियन बना था, तो उसकी टीम में कई मूल के खिलाड़ियों के शामिल होने की बात की चर्चा हुई थी। उस वर्ल्ड कप में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी जिनेदिन जिदान और लिलियम थुरम जैसे चेहरे टीम में थे। साथ ही उस टीम में अश्वेत सहित श्वेत और अरब मूल तक के खिलाड़ी शामिल थे।

यह भी पढ़ें- FIFA WC: फ्रांस के चैंपियन बनने पर कुछ ऐसा था पेरिस की सड़कों का नजारा, Video देख चौंक जाएंगे आप

Web Title: fifa 2018 france wins second world cup title with african and immigrants players

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे