फीफा वर्ल्ड कप 2018 में हुई इनामों की बारिश, 136 करोड़ रुपये की ट्रॉफी, जानिए किसे मिला कितना इनाम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 17, 2018 10:35 AM2018-07-17T10:35:17+5:302018-07-17T10:35:40+5:30

FIFA World Cup 2018 Prize Money: फीफा वर्ल्ड कप 2018 में अकेले विजेता फ्रांस को करीब 260 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है

FIFA World Cup 2018 Prize Money: Here's who got what; break down in Indian Rupees | फीफा वर्ल्ड कप 2018 में हुई इनामों की बारिश, 136 करोड़ रुपये की ट्रॉफी, जानिए किसे मिला कितना इनाम

फीफा विश्व कप 2018 जीतने पर फ्रांस को मिले 260 करोड़ रुपये

मॉस्को, 17 जुलाई: फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया। फ्रांस ने 20 साल बाद और कुल दूसरी बार ये खिताब जीता है। इस साल का वर्ल्ड कप इनामी राशि में बढ़ोतरी की वजह से और भी कीमती हो गया है। इस साल के वर्ल्ड कप की इनामी राशि में 2014 के वर्ल्ड कप से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 

फीफा ने 2017 में घोषणा की थी कि 2018 के वर्ल्ड कप के लिए कुछ खर्च की राशि बढ़ाकर 791 मिलियन डॉलर  या करीब 542 करोड़ रुपये होगी। पिछले वर्ल्ड कप के लिए खर्च कई गई कुल राशि 576 मिलियन डॉलर थी।  फीफा वर्ल्ड कप के कुल खर्च (542 करोड़) में से करीब 40 मिलियन डॉलर या करीब 274 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर रखे गए। 

इसमे से सिर्फ वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कीमत ही 20 मिलियन डॉलर (136 करोड़ रुपये) है, जो दिखाती है कि फीफा वर्ल्ड कप के लिए मिलने वाली इनामी राशि कितनी ज्यादा है। 

पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप: चैम्पियन फ्रांस की टीम का अनूठा सच, 23 में आधे से ज्यादा खिलाड़ी अफ्रीकी मूल के

time.com की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप जीतने के बाद इनाम के तौर पर फ्रांस की टीम को 38 मिलियन डॉलर (260 करोड़ रुपये) की भारीभरकम राशि मिली। वहीं उपविजेता रही क्रोएशियाई टीम को 28 मिलियन डॉलर (192 करोड़ रुपये) मिले। 

वहीं इस विश्व कप में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को क्रमशः 24 मिलियन (164 करोड़ रुपये) और 22 मिलियन डॉलर (150 करोड़ रुपये) मिले। इसके बाद बाकी बचे पैसे को प्रत्येक टीम को उनके प्रदर्शन के आधार पर बांटा गया।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर लोगों ने व्लादिमीर पुतिन के लिए मजे, ट्विटर पर आए फनी कमेंट

पांचवें से आठवें स्थान तक रहीं टीमों को यानी क्वॉर्टर फाइनल से बाहर होने वाली प्रत्येक टीम को 16-16 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) जबकि प्री-क्वॉर्टर से बाहर होने वाली टीमों यानी कि नौवें से सोलहवें स्थान पर रही टीमों में से प्रत्येक को 12-12 मिलियन डॉलर (82 करोड़ रुपये) मिले।

वहीं ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली बाकी की 16 टीमों में से प्रत्येक को 8-8 मिलियन डॉलर (करीब 54 करोड़ रुपये) मिले। यही नहीं फीफा ने इस वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को तैयारियों के लिए 10-10 करोड़ रुपये भी दिए।

पढ़ें: FIFA World Cup: इंग्लैंड के हैरी केन ने जीता गोल्डन बूट, देखें 1930 से अब तक के विनर्स की पूरी लिस्ट

फीफा द्वारा प्रत्येक टीम को दी गई इनामी राशि को उस देश के फीफा से संबंधित फुटबॉल संघ को दिया जाएगा और वह इस बात का निर्णय करेगा कि उसे किस तरह खिलाड़ियों के बीच बांटना है।

रूस की मेजबानी में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2018 के समापन के बाद अब अगला विश्व कप 2022 में कतर की मेजबानी में खेला जाएगा। 

फीफा विश्व 2018: किसे मिली कितनी इनामी राशि

विजेता: 260 करोड़ रुपये
उपविजेता: 192 करोड़
तीसरे स्थान पर रही टीम: 164 करोड़ रुपये
चौथे स्थान पर रही टीम: 150 करोड़ रुपये
पांचवें से आठवें स्थान पर रही प्रत्येक टीम: 100 करोड़ रुपये
नौवें से 16वें स्थान पर रही प्रत्येक टीम: 82 करोड़ रुपये
ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली बाकी 16 टीमें: 54 करोड़ रुपये
सभी 32 टीमों में से प्रत्येक को तैयारियों के लिए: 10 करोड़ रुपये 

Web Title: FIFA World Cup 2018 Prize Money: Here's who got what; break down in Indian Rupees

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे