World Cup 2018: ब्राजील की प्री-क्वॉर्टर फाइनल के लिए सर्बिया से भिड़ंत, नजरें फिर से नेमार पर

By भाषा | Published: June 27, 2018 12:36 PM2018-06-27T12:36:43+5:302018-06-27T12:36:43+5:30

Brazil vs Serbia Preview: ब्राजील की टीम सर्बिया के खिलाफ अंतिम-16 में जगह बनाने के इरादे से उतरेगा

FIFA World Cup 2018: Brazil vs Serbia Preview, eyes will be on last-16, Neymar is crucial for brazil | World Cup 2018: ब्राजील की प्री-क्वॉर्टर फाइनल के लिए सर्बिया से भिड़ंत, नजरें फिर से नेमार पर

नेमांजा मैटिक और नेमार

मॉस्को, 27 जून: पिछले चार विश्व कप में ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं गंवाने वाले ब्राजील को अगर अपना यह रिकॉर्ड बरकरार रखना है तो उसे सर्बिया के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले मैच में उतरने से पहले शुरुआती दौर से बाहर होने के डर से निजात पानी होगी। ब्राजील ने विश्व कप के ग्रुप चरण में अपने जो पिछले 38 मैच खेले हैं उनमें से केवल उसे एक बार 1998 में नॉर्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तब तक उसकी टीम नॉकआउट में जगह बना चुकी थी। इस बीच उसने 29 मैच जीते और आठ ड्रॉ कराये। अब सर्बिया के खिलाफ भी उसे जीत या फिर ड्रॉ की जरूरत है। 

ब्राजील ने ग्रुप ई में स्विट्जरलैंड से अपना पहला मैच 1-1 से ड्रा खेला लेकिन दूसरे मैच में उसने कोस्टारिका को 2-0 से हराया। उसके अभी दो मैचों में चार अंक हैं। स्विस टीम के भी इतने ही अंक हैं। सर्बिया पिछले मैच में स्विट्जरलैंड से हार के कारण तीन अंक के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है और वह जीत दर्ज करने पर ही अंतिम-16 में जगह बना पाएगा। अगर सर्बिया जीत हासिल करता है और उधर ग्रुप के दूसरे मैच में स्विट्जरलैंड भी कोस्टारिका को हरा देता है तो फिर ब्राजील विश्व कप में पहली बार पहले दौर में बाहर हो जाएगा। 

लेकिन टिटे की टीम ऐसी किसी भयावह संभावना के बारे में सोचने से बचना होगा। कोस्टारिका के खिलाफ जीत के बाद जिस तरह से टीम पर भावनाएं हावी थी उससे माना जा रहा है कि ब्राजील पर पहले दौर में बाहर होने के खतरे का डर समाया हुआ है। स्टार स्ट्राइकर नेमार का मैच के बाद आंसू बहाने को भी इस डर से जोड़ा जा रहा है। 

पढ़ें: फीफा विश्व कप: अर्जेंटीना की जीत के बाद 'अश्लील इशारा' कर विवादों में घिरे माराडोना, फिर पड़े बीमार

सर्बिया जानता है कि वह जीत दर्ज करने पर ही आगे बढ़ पाएगा लेकिन वह ब्राजील की कमजोरियों का फायदा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। सर्बिया के स्ट्राइकर अलेक्सांद्र मित्रोविच को उम्मीद है कि असफलता के भय का ब्राजील पर दबाव रहेगा जिससे उनकी टीम की नाकआउट में पहुंचने का रास्ता तैयार हो जाएगा। मित्रोविच ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे लगता है कि ब्राजील पर अधिक दबाव है क्योंकि वे इस तरह की स्थिति में कभी नहीं रहे कि वे पहले दौर में बाहर हो सकते हैं। हमारे पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और भाग्य ने साथ दिया तो हम यह मैच जीत सकते हैं।' 

पढ़ें: डिएगो माराडोना ने दागा था 'सदी का सबसे बेहतरीन गोल', आज भी फैंस रह जाते हैं हैरान!

सर्बिया पिछले मैच में स्विट्जरलैंड से 1-2 से हार गया था। उसने विश्व कप के अपने पिछले चार मैचों में एक गोल जरूर किया है और वह यह क्रम जारी रखकर नेमार ऐंड कंपनी को अपने गोल में सेंध लगाने से बचाने की कोशिश करेगा। सर्बिया के लिये मित्रोविच की फार्म काफी महत्व रखती है जिन्होंने इस साल कुल 26 मैचों में 18 गोल दागे हैं। वह ब्राजीली रक्षापंक्ति के लिये परेशानी खड़ी कर सकते हैं। 

पढ़ें: FIFA World Cup: मेसी और रोजो ने अर्जेंटीना को बचाया, नाइजीरिया पर 2-1 की रोमांचक जीत

ब्राजील को इस मैच में भी फुलबैक डेनिलो के बिना उतरना होगा जो कूल्हे की चोट से परेशान हैं। उनके अलावा विंगर डगलस कोस्टा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैच में नहीं उतर पाएंगे। नेमार अभी तक अपनी असली फॉर्म नहीं दिखा पाए हैं और ऐसे में फिलिप कोटिन्हो से टीम को काफी उम्मीद है। उन्होंने अब तक दोनों मैच में एक एक गोल किया है।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Brazil vs Serbia Preview, eyes will be on last-16, Neymar is crucial for brazil

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे