लाइव न्यूज़ :

FIFA World Cup: मेसी और रोजो ने अर्जेंटीना को बचाया, नाइजीरिया पर 2-1 की रोमांचक जीत

By विनीत कुमार | Updated: June 27, 2018 02:49 IST

पहले हाफ में बढ़त बनाने के बाद अर्जेंटीना की टीम को दूसरे हाफ में उतरते ही जोरदार झटका लगा।

Open in App

सेंट पीटर्सबर्ग, 27 जून: मैच के 86वें मिनट में मार्कोस रोजो के शानदार गोल की बदौलत लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप- 2018 के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। एक समय 1-1 के ड्रॉ की ओर बढ़ रहे इस मैच में रोजो ने गोल कर पूरे स्टेडियम में सनसनी फैला दी। इसके साथ ही अर्जेंटीना ने ग्रुप-डी के इस मैच में नाइजीरिया को 2-1 से हराया।

पिछले बार की उपविजेता रही अर्जेंटीनी टीम की इस वर्ल्ड में यह पहली जीत है। बहरहाल, अर्जेंटीना को अगले दौर में पहुंचने के लिए किसी भी हाल में जीतना था और सबकुछ उसी के अनुसार ही हुआ। एक ओर जहां अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को हराया वहीं, दूसरी ओर ग्रुप-डी के एक अन्य मैच में क्रोएशिया ने आइसलैंड को 2-1 से मात दी।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: फ्रांस के खिलाफ इस वर्ल्ड का पहला गोलरहित ड्रॉ खेलकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में डेनमार्क

ग्रुप-डी से अब क्रोएशिया तीन मैचों में नौ अंक के साथ नॉकआउट में पहुंचा है। वहीं, अर्जेंटीना के 4 अंक हैं। नाइजीरिया को 3 अंक और आइसलैंड को एक अंक के साथ बाहर होना पड़ा।

मेसी ने दागा पहला गोल

अर्जेंटीना के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था और पहले मिनट से इस टीम ने अपने खेल से इसे साबित भी किया। अर्जेंटीना ने आक्रामक शुरुआत की और 14वें मिनट में भी लियोनेल मेसी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इस वर्ल्ड कप में मेसी का यह पहला गोल रहा। मेसी नाइजीरियाई बॉक्स के अंदर दाएं ओर से बेहतरीन शॉट लगाते हुए गेंद को नेट में डाला। इस वर्ल्ड कप का यह 100वां गोल भी है। 

पहले हाफ में बढ़त बनाने के बाद अर्जेंटीना की टीम को दूसरे हाफ में उतरते ही जोरदार झटका लगा। खेल के 49वें मिनट में नाइजीरिया को कॉर्नर मिला। इस बीच गेंद रोकने की कोशिश के क्रम में अर्जेंटीनी खिलाड़ी जेवियर मास्केरानो फाउल कर बैठे और नाइजीरिया खिलाड़ी लियोन बालोगन को गिरा दिया। वीएआर के जरिए रेफरी ने नाइजीरिया को पेनाल्टी दे दी। विक्टर मोसेसे ने भी 51वें मिनट में कोई गलती न करते हुए नाइजीरिया को 1-1 की बराबरी दिला दी। 

यह भी पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप: पेरू ने ऑस्ट्रेलिया का सपना तोड़ जीत के साथ टूर्नामेंट से ली विदाई

इसके बाद अर्जेंटीना के खिलाड़ी लगतार बढ़त की कोशिश करते रहे लेकिन नाइजीरिया के डिफेंस के आगे उनकी एक न चली। अर्जेंटीना के लिए सुनहरा मौका आखिरकार 86वें मिनट में आया। ग्रैबियल मारकाडो के बेहतरीन क्रॉस पर रोजो ने गेंद को गोलपोस्ट में डालते हुए अर्जेटीना को 2-1 से निर्णायक बढ़त दिला दी। 

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

टॅग्स :फीफा विश्व कपलियोनेल मेसीनाइजीरिया
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वNigeria School Horror: 303 विद्यार्थियों और 12 शिक्षकों को बनाया बंधक, नाइजीरिया के कैथोलिक स्कूल सेंट मैरीज घटना, उम्र 10 से 18 साल के बीच

विश्वISIS ने नाइजीरियाई ब्रिगेडियर जनरल की हत्या का किया दावा, सेना ने किया इनकार

विश्वनाइजीरियाः माध्यमिक विद्यालय से डकैतों ने 25 लड़कियों का किया अपहरण, कर्मचारी की मौत और अन्य घायल

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका