फीफा वर्ल्ड कप: पेरू ने ऑस्ट्रेलिया का सपना तोड़ जीत के साथ टूर्नामेंट से ली विदाई

By विनीत कुमार | Published: June 26, 2018 10:34 PM2018-06-26T22:34:21+5:302018-06-26T22:41:13+5:30

पेरू के लिए इस मैच में 18वें मिनट में पहला गोल आंद्रे कारिलो ने दागा और फिर हाफ टाइम के ठीक बाद पाओलो ग्यूरेरो ने गोल किया।

fifa world cup 2018 peru beat australia by 2 0 in group c to finish third | फीफा वर्ल्ड कप: पेरू ने ऑस्ट्रेलिया का सपना तोड़ जीत के साथ टूर्नामेंट से ली विदाई

Peru beat Australia

सोची, 26 जून: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-सी में मंगलवार को पेरू ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर उसके अगले दौर में पहुंचने के सपने तोड़ दिया। मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पास एक अंक था और बड़ी जीत उसके लिए प्री-क्वॉर्टर फाइनल के दरवाजे खोल सकती थी। 

हालांकि, इसके ठीक उलट पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी पेरू की टीम ने विजयी विदाई लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दूसरी ओर डेनमार्क के फ्रांस के खिलाफ ड्रॉ मैच ने भी ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को करारा झटका दिया। 

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: फ्रांस के खिलाफ इस वर्ल्ड का पहला गोलरहित ड्रॉ खेलकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में डेनमार्क


ग्रुप- सी से फ्रांस ने सात अंकों के साथ और डेनमार्क ने पांच अंकों के साथ अंतिम-16 में जगह बनाई। पेरू की यह इस विश्व कप में पहली जीत है और वह तीन अंकों के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा। ऑस्ट्रेलिया को केवल एक अंक से संतोष करना पड़ा।

पेरू के लिए इस मैच में 18वें मिनट में पहला गोल आंद्रे कारिलो ने दागा और फिर हाफ टाइम के ठीक बाद पाओलो ग्यूरेरो ने एक और गोल कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया। पेरू के लिए दूसरा गोल मैच के 50वें मिनट में आया।

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

Web Title: fifa world cup 2018 peru beat australia by 2 0 in group c to finish third

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे