FIFA World Cup: फ्रांस के खिलाफ इस वर्ल्ड का पहला गोलरहित ड्रॉ खेलकर प्री-क्वॉर्टर फाइनल में डेनमार्क
By विनीत कुमार | Published: June 26, 2018 10:11 PM2018-06-26T22:11:47+5:302018-06-26T22:14:47+5:30
हाफ टाइम (45+2 मिनट) से ठीक पहले एक नाटकीय मोड़ आता दिखा। डेनमार्क को कॉर्नर मिला।
मॉस्को, 26 जून: पेरू के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार सहित डेनमार्क के फ्रांस से ड्रॉ ने उसे मंगलवार को फीफा वर्ल्ड कप के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा दिया। इस प्रकार ग्रुप-सी से फ्रांस 7 अंको के साथ और डेनमार्क 5 अंकों के साथ अंतिम-16 में पहुंचे हैं।
मॉस्को के लुजिन्की स्टेडियम में खेले गए इस मैच में फ्रांस और डेनमार्क की ओर से कोई भी गोल नहीं हो सका। इस वर्ल्ड कप का ये पहला गोलरहित ड्रॉ मैच रहा। ग्रुप-सी से पेरु और ऑस्ट्रेलिया बाहर हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से पेरु के तीन अंक रहे जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप में 1 अंक के साथ सबसे नीचे रहा।
फ्रांस-डेनमार्क का मैच ड्रॉ
दोनों टीमों ने आक्रामक शुरुआत की। डेनमार्क को छठे मिनट में पहला कॉर्नर मिला और इस पर क्रिस्टियान एरिक्सन ने शॉट लिया लेकिन गेंद फ्रांस के खिलाड़ी के सिर से लकर मैदान से बाहर चली गई।
यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: अर्जेटीना का सामना नाइजीरिया से, मेसी की टीम को हर हाल में चाहिए जीत
फ्रांस को पहला कॉर्नर 16वें मिनट में मिला लेकिन थॉमस लेमार इसे गोल में नहीं डाल पाए। 23वें मिनट में डेनमार्क को एक कार्नर हासिल हुआ और इस बार क्रिस्टियान एरिक्सन फिर चूक गए।
मैच के 29वें मिनट में क्रिस्टियान एरिक्सन ने एक और मौका बनाया लेकिन फ्रांस के गोलकीपर स्टीव मंडांडा को चकमा देने में नाकाम रहे। इस बीच 39वें मिनट में डेनमार्क के बॉक्स के ठीक बाहर से फ्रांस ने बेहतरीन अटैक किया। एंटोइन ग्रीजमैन ने बाएं पैर से जोरदार शॉट खेला लेकिन गेंद सीधे डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर शेईमेकेल के हाथों में चली गई।
हाफ टाइम (45+2 मिनट) से ठीक पहले एक नाटकीय मोड़ आता दिखा। डेनमार्क को कॉर्नर मिला लेकिन फ्रांस पर खतरा आसानी से टल गया। हालांकि, इसके ठीक बाद फ्रांस ने जबर्दस्त अटैक किया। एंटोइन ग्रीजमैन अकेले ही तेजी से गेंद लेकर डेनमार्क के गोलपोस्ट की ओर बढ़े लेकिन मैथियास जोर्गेनसन ने उन्हें पीछे से धक्का देकर गिरा दिया। जोर्गेनशन को येलो कार्ड दिखाया गया। आखिरकार हाफ टाइम तक दोनों टीमों में से कोई भी टीम खाता नहीं खोल पाई।
दूसरे हाफ में नहीं हुआ कोई गोल
दूसरे हाफ में डेनमार्क को 63वें मिनट में कॉर्नर मिला और एरिक्सन यहां भी चूक गए। 68वें मिनट में डेनमार्क को फ्री किक मिला और वह भी बेकार गई।
मैच के 82वें मिनट में डेनमार्क के गोलपोस्ट में मौजूद फ्रांस के नाबिल फेकिर ने जोरदार शॉट लगाया और गोल की उम्मीद जगाई। हालांकि, डेनमार्क के कैस्पर शेईमेकेल ने एक बार फिर बेहतरीन बचाव करते हुए गोल की संभावना को खत्म किया। मैच के आखिरी लम्हों में भी दोनों टीमों की ओर से गोल के कुछ प्रयास हुए लेकिन कोई भी टीम इसमें सफल नहीं हो सकी।
फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें