लाइव न्यूज़ :

COVID-19: फीफा ने भारत में होने वाला अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप स्थगित किया

By भाषा | Updated: April 4, 2020 13:15 IST

U-17 Women's World Cup: दुनिया भर में 50 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुके घातक कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए फीफा ने भारत में होने वाला अंडर-17 वर्ल्ड कप स्थगित कर दिया है

Open in App
ठळक मुद्देभारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप कोरोना की वजह से स्थगितफीफा ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए नई तिथियों का ऐलान बाद में होगा

नई दिल्ली: भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर 17 महिला फुटबाल विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया । यह टूर्नामेंट पांच शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में दो से 21 नवंबर के बीच होना था । टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेने वाली थी जिसमें मेजबान होने के नाते भारत को स्वत: प्रवेश मिला था। यह अंडर 17 महिला विश्व कप में भाग लेने का भारत का पहला मौका था। 

 फीफा परिसंघों के कार्यसमूह ने यह फैसला लिया। फीफा परिषद के ब्यूरो ने कोरोना वायरस महामारी के परिणामों से निपटने के लिये इस कार्यसमूह का गठन किया है। कार्यसमूह ने फीफा परिषद से पनामा कोस्टा रिका में 2020 में होने वाला फीफा अंडर 20 विश्व कप भी स्थगित करने का अनुरोध किया। यह टूर्नामेंट अगस्त सितंबर में होने वाला था। इसके साथ ही नवंबर में भारत में होने वाला अंडर 17 विश्व कप भी स्थगित करने का अनुरोध किया गया है।

फीफा ने एक बयान में कहा, 'नयी तारीखों की घोषणा की जायेग ।’’ इसके साथ ही महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर पर काम करने के लिये एक उप कार्यसमूह के गठन का भी फैसला लिया गया जो फीफा के स्थगित टूर्नामेंटों के शेड्यूल में बदलाव पर गौर करेगा । कार्यसमूह में फीफा प्रशासन और महासचिव तथा सभी परिसंघों के शीर्ष कार्यकारी शामिल थे। टेलीकांफ्रेंस के जरिये हुई पहली बैठक में इसमें कई सुझावों पर सर्वसम्मति से मंजूरी जताई गई।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि यह फैसला अपेक्षित था। एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने कहा,‘‘कोरोना वायरस के कारण जिस तरह बाकी खेल आयोजन स्थगित हुए हैं, यह तो होना ही था। हमें यह फैसला मानना ही होगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘यूरोप और अफ्रीका तथा अन्य परिसंघों में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी नहीं हो सके हैं। इसलिये यह फैसला अपेक्षित था।’’ उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट अब अगले साल ही होने की संभावना है।

भारत में अंडर 17 महिला विश्व कप का शेड्यूल फरवरी में जारी किया गया। नवी मुंबई में फाइनल होना था। स्थानीय आयोजन समिति ने कहा कि वह इस फैसले का समर्थन करती है हालांकि वह नवंबर में टूर्नामेंट की मेजबानी का इंतजार कर रही थी। इसने एक बयान में कहा ,‘‘ यह सभी संबंधित लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला है । इस समय स्वास्थ्य सर्वोपरि है। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते ।’’ 

फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप से पहले फीफा अंडर-20 महिला विश्व कप भी स्थगित कर दिया गया था। ये टूर्नामेंट पनामा और कोस्टा रिका में अगस्त और सितंबर के बीच खेला जाना था। इससे पहले, यूईएफए ने जून तक के सभी अंतर्राष्ट्रीय मैत्री मैचों को स्थगित कर दिया था, और साथ ही अघली सूचना तक चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग को भी स्थगित कर दिया था।

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि इससे 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इसके संक्रमितों की संख्या 2500 और मृतकों की संख्या 60 को पार कर गई है।

टॅग्स :फीफा महिला वर्ल्ड कपफीफा
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

विश्व31 साल की जॉर्जिना रोड्रिग्स से रोनाल्डो ने की सगाई, हीरे अंगूठी की कीमत का खुलासा, जानें

विश्वकौन हैं ओलिविया स्मिथ?, दुनिया की सबसे महंगी फुटबॉलर, 11.57 करोड़ रुपए

विश्वफीफा विश्व कप 2026ः ऑस्ट्रेलिया, जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान, जोर्डन ने किया क्वालीफाई, पराग्वे को 1-0 से हराकर ब्राजील ने जगह बनाई, देखिए जगह पक्की करने वाली टीम

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका