पहली बार यूईएफए चैंपियंस लीग के फाइनल में पहुंची पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को बायर्न म्यूनिख ने खिताबी मुकाबले में 1-0 से हरा दिया। इसी के साथ बायर्न म्यूनिख ने छठी बार खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले बायर्न म्यूनिख ने 1974, 1975, 1976, 2001 और 2013 में खिताब पर कब्जा किया था।
मैच के 59वें मिनट में बायर्न की ओर से किंग्सली कोमान ने हेडर से एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई और मैच खत्म होने तक बरकरार रही। मैच में पीएसजी की ओर से नेमार 2 और किलियन एम्बाप्पे ने 1 बार गोल का मौका गंवाया, जबकि बायर्न की ओर से लेवनडॉस्की भी दो बार गोल से चूक गए।
लीग शुरू होने के 425 दिन बाद मिला चैंपियन
बता दें कि यूईएफए चैंपियंस लीग के शुरू होने के 425 दिनों बाद इसका चैंपियन मिला है, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग को लंबे समय तक निलंबित कर दिया गया था।
पहली बार बिना फैन्स के फाइनल
फाइनल से पहले स्टेडियम में जाने वाले सभी की कोविड-19 जांच हुई। इस दौरान मैदान में कुछ सौ लोग ही मौजूद रहे। इससे पहले कभी भी इस यूरोपीय चैंपियनशिप के मुकाबलों को खाली स्टेडियम में नहीं खेला गया था।