फूड के प्रति कभी देखी नहीं होगी ऐसी दीवानगी, शरीर पर बनवा लिए अतरंगे टैटू
By मेघना वर्मा | Updated: August 28, 2018 13:07 IST2018-08-28T13:07:57+5:302018-08-28T13:07:57+5:30
आपको सिर के बाल खींचने पर मजबूर कर देंगी ये तस्वीरें...

फूड के प्रति कभी देखी नहीं होगी ऐसी दीवानगी, शरीर पर बनवा लिए अतरंगे टैटू
दुनिया में ऐसा कोई नहीं होगा जिसे खाने से प्यार ना हो। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो खाने के प्रति इतने दीवाने होते हैं कि वो देश और दुनिया घूम-घूमकर वहां का स्वादिष्ट व्यंजन चखना पसंद करते हैं। मगर कुछ ऐसे भी हैं जो फूड के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने शरीर पर अपने फेवरेट फूड के टैटू तक बनवा के रख लिए हैं। आज के समय टैटू बनवाना आम सी बात है मगर इतना दर्द सह कर लोग अपने किसी बहुत खास का नाम या जिनसे वो सबसे ज्यादा प्यार करते हैं उनका नाम ही लिखवाते हैं। आप भी देखिए नीचे दी गई फोटो इस बात की गवाही देती है कि इन सभी का पहला और आखिरी प्यार फूड ही है।