सर्दियों में बालों में लगाएं ये सफेद चीज, रूखापन होगा खत्म, मिलेंगे सॉफ्ट-सिल्की बाल

By गुलनीत कौर | Updated: December 10, 2018 15:43 IST2018-12-10T15:43:31+5:302018-12-10T15:43:31+5:30

सर्दियों में समय से बालों में तेल लगाना एक ऐसा सरल तरीका है जिससे आप बेजान बालों में जान भर सकते हैं। लेकिन अगर इससे भी आपको बड़ा फर्क हासिल ना हो तो आप घर पर ही हेयर स्पा लें।

Winter Hair Care Tips: Egg and Mayonnaise hair spa to get soft, silky and smooth hair in winter season | सर्दियों में बालों में लगाएं ये सफेद चीज, रूखापन होगा खत्म, मिलेंगे सॉफ्ट-सिल्की बाल

सर्दियों में बालों में लगाएं ये सफेद चीज, रूखापन होगा खत्म, मिलेंगे सॉफ्ट-सिल्की बाल

सर्दियों में त्वचा के साथ बालों में रूखापन आना एक कॉमन प्रॉब्लम है। मॉइस्चर की कमी के कारण हमारी स्किन और बाल, दोनों ही मुरझाने लगते हैं। ऐसे में इन्हें अच्छी देखभाल की आवश्यक्ता होती है। सर्दियों में स्किन को हेल्दी बनाने का एक ही तरीका है कि समय से मॉइस्चराइजर लगाएं और खूब पाने पिएं। ताकि स्किन अन्दर से भी हाइड्रेट हो सके। मगर बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाना हो तो इसका एक आसान तरीका हम आपको बता सकते हैं। 

सर्दियों में समय से बालों में तेल लगाना एक ऐसा सरल तरीका है जिससे आप बेजान बालों में जान भर सकते हैं। लेकिन अगर इससे भी आपको बड़ा फर्क हासिल ना हो तो आप घर पर ही हेयर स्पा लें। अंडा और मेयोनेज़, ये दो ऐसी सफेद चीजें हैं जिन्हें बालों में लगाने से बाल सॉफ्ट औएर सिल्की बन जाते हैं। अंडे में मौजूद ढेर सारे पोषक तत्व बालों को टूटने-झड़ने से रोकते हैं। अगर हेयर ग्रोथ रुक गई है तो इसमें भी अंडे का हेयर स्पा अच्छा रिजल्ट देता है।

मेयोनेज़ से बाल सॉफ्ट बनते हैं। इसे इस्तेमाल करने का तरीका अंडे के हेयर स्पा से भी अधिक आसान है। तो चलिए आपको एक एक करके दोनों हेयर स्पा को इस्तेमाल करने की विधि और इनसे मिलने वाले लाबह के बारे में बताते हैं। इनके एक इस्तेमाल से ही आप बेस्ट रिजल्ट को महसूस कर पाएंगी।  

1. एग स्पा

आवश्यक सामग्री: 2 अंडों का पीला हिस्सा, 2 चमच्च ऑलिव ऑयल और थोड़ा पानी

लगाने की विधि: दोनों अंडों का पीला भाग निकालकर एक बाउल में डालें। इसमें ऑलिव ऑयल और आवश्यक्ता अनुसार पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें। एक गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को बालों की जड़ों और पूरे बालों पर लगा लें। 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद रोजाना इस्तेमाल करें वाले शैम्पू से बाल धो लें।

एग स्पा के लाभ: बालों को सॉफ्ट बनाने और उन्हें शाइन प्रदान करने के लिए यह स्पा फायदेमंद है। इसके अलावा अगर बालों में स्प्लिट एंड्स हों और टूटने-झड़ने की दिक्कत बढ़ जाए, तो इसमें भी एग स्पा से फायदा मिलता है

यह भी पढ़ें: ब्राइडल ब्यूटी टिप्स: शादी के दिन दिखना चाहती हैं चांद का टुकड़ा, तो भूल से भी ना करें ये गलती

2. मेयो स्पा

आवश्यक सामग्री: 1/2 कप मेयोनेज़, प्लास्टिक कैप या प्लास्टिक की थैली, गर्म पानी में भीगा हुआ तौलिया

लगाने की विधि: मार्केट से फ्रेश मेयोनेज़ लेकर इसे एक बाउल में निकालें। अगर आपको ये मेयोनेज़ अधिक गाढ़ी लगे तो इसमें थोड़ा पानी मिलाकर मिस करें और इस पेस्ट को स्कैल्प और बालों में अच्छी तरह लगा लें। इसके बाद सिर पर प्लास्टिक कैप (जिसे नहाते समय लोग पहनते हैं) या फिर प्लास्टिक की थैली से ढककर बालों को कवर कर लें। अब अंत में गर्म पानी में भीगे हुए तौलिये को निचोड़कर सिर पर रख लें। 10 से 15 मिनट बाद शैम्पू के प्रयोग से बाल अच्छे-से धो लें।

मेयो स्पा के लाभ: रूखे और बेजान बालों के लिए परफेक्ट है मेयो स्पा। बस इतना ध्यान रहे कि अगर आपने स्कैल्प की स्किन ऑयली है तो बालों की जड़ों में मेयोनेज़ ना लगाएं। केवल बालों में ही लगाएं। 

Web Title: Winter Hair Care Tips: Egg and Mayonnaise hair spa to get soft, silky and smooth hair in winter season

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे