लाइव न्यूज़ :

अब गर्मियों में नहीं फैलेगा काजल; अपनाएं ये आसान टिप्स, बरकरार रहेगी आंखों की खूबसूरती

By अंजली चौहान | Updated: May 20, 2023 15:54 IST

औरतों को काजल लगाना बहुत पसंद होता है लेकिन गर्मियों में काजल अक्सर फैल जाता जो देखने में बुरा लगता है। ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय है जिन्हें अपना कर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देगर्मियों में महिलाओं को काजल लगाते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए महिलाओं की आंखों को खूबसूरत रखने में काजल अहम भूमिका निभाता है पसीने के कारण अक्सर काजल फैल जाता है

अगर हम बात करें महिलाओं के पसंदीदा मेकअप की तो काजल नंबर वन पर आता है। किसी भी उम्र की महिला को उसे अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आंखों में काजल लगाना बहुत पसंद होता है।

काजल हर मौसम में महिलाओं द्वारा उपयोग किया जाता है। हालांकि, गर्मियों के मौसम में काजल लगाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि पसीने के कारण काजल फैलने लगता है।

ऐसे में काजल को बरकरार रखने के लिए आपको नियमित टच-अप की जरूरत पड़ती है। मगर बहुत सी महिलाओं को ये नहीं पता होता कि हम अपने काजल को आंखों में कैसे लंबे समय तक बरकरार रखे तो आइए हम आपको बताते हैं कि काजल को कैसे आपकी आंखों में लंबे समय तक टिका रह सकता है। 

1- सही काजल का चयन: काजल का इस्तेमाल करने से पहले आपको सही काजल का चयन करना बहुत जरूरी है।  लंबे समय तक चलने वाला और वाटरप्रूफ काजल फॉर्मूला चुनें, जिसे विशेष रूप से गर्मी और नमी का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है।

ये गुण काजल को पलकों या आंखों के नीचे के क्षेत्र में फैलने से रोकने में मदद करते हैं। क्रीमी और स्मूद टेक्सचर वाला काजल पलकों पर आसानी से ग्लाइड होता है, जिससे इसे लगाना और ब्लेंड करना आसान हो जाता है। 

2- आंखों को करें तैयार: काजल लगाने से पहले अपनी आंखों को तैयार करना बहुत जरूरी है। आपको ये देखना होगा कि आपकी आंखों का क्षेत्र साफ और तेल मुक्त हो।

अपनी पलकों और लैश लाइन से किसी भी अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए एक ऑयल-फ्री क्लींजर या एक सौम्य टोनर का उपयोग करें।

इसके अलावा, आईशैडो प्राइमर या थोड़ी मात्रा में फाउंडेशन या कंसीलर लगाकर अपनी पलकों को तैयार करें। यह काजल को चिपकाने के लिए एक चिकना आधार बनाता है, जिससे उसे जगह पर रहने में मदद मिलती है।

3- बार-बार न छुएं आंखें: रगड़ने या छूने से आपका काजल स्मज हो सकता है। ऐसे में इस आदत से सावधान रहें और अपनी आंखों को बार-बार छूने से बचें। 

4- वॉटरलाइन पर काजल लगाने से बचें: काजल को सीधे वॉटरलाइन पर लगाने से नमी के कारण जल्दी स्मज हो सकता है। इसके बजाय, काजल को लैश लाइन या टाइटलाइन पर लगाएं, जो पलकों और वॉटरलाइन के बीच का क्षेत्र है। 

5- ट्रांसलूसेंट पाउडर का उपयोग: काजल लगाने के बाद मैचिंग आईशैडो या फिर उसी रंग के ट्रांसलूसेंट पाउडर से सेट करें. एक छोटे आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल करके धीरे से लगाएं और पाउडर को अपने काजल पर ब्लेंड करें।

यह इसे जगह में लॉक करने और धुंधला होने से रोकने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, आप अपने पूरे चेहरे पर एक वाटरप्रूफ सेटिंग स्प्रे को हल्के से स्प्रे भी कर सकते हैं।

यह काजल सहित आपके मेकअप को सील करने में मदद करता है और पसीने और नमी से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।

(Disclaimer: यहां लिखे गए आर्टिकल में मौजूद जानकारियों की लोकमत हिंदी पुष्टि नहीं करता है। कृपया किसी भी टिप्स को मानने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

टॅग्स :ब्यूटी टिप्सफैशनवीमेन हेल्थ टिप्सटिप्स एंड ट्रिक्स
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

स्वास्थ्यबिस्तर पर लेटते ही 2 मिनट में आएगी नींद, आर्मी वाले अपनाते हैं ये तरीका, जानें कितना असरदार

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: साड़ी या सूट..., हर आउटफिट्स पर परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, मिनटों में बनकर होगा तैयार

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: हाथों में रचाएं पियां के नाम की मेहंदी, करवा चौथ पर ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: क्लासिक से लेकर फैंसी तक..., सेलेब्स की ये साड़िया करवा चौथ पर आपके लुक को लगा देंगी चार चांद