शाहरुख की बेटी सुहाना खान की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यह 'वोग इंडिया' मैगज़ीन के कवर पेज की तस्वीर है जिसमें सुहाना खान को दर्शाया गया है। एक इवेंट के दौरान खुद पापा शाहरुख ने वोग इंडिया मैगज़ीन के इस एडिशन को लांच किया और कहा कि 'आज एक बार फिर मेरी बेटी मेरे हाथ में है और मुझे इस बात का गर्व है'।
वोग इंडिया में सुहाना का यह पहला फोटो शूट था। कंपनी ने अपने इन्स्टाग्राम पेज पर सुहाना की कई सारी तस्वीरें अपलोड की हैं। हर तस्वीर में सुहाना बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही है। तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सुहाना केवल 18 साल की है। किसी भी अनुभवी मॉडल या एक्ट्रेस की तरह सुहाना ने यह फोटोशूट करवाया है। तस्वीरों में सुहाना का कॉन्फिडेंस साफ दिखाई दे रहा है और यही उनकी परफेक्ट तस्वीरों का राज भी है।
सैफ-करीना ही नहीं, ये भी हैं बॉलीवुड की 'रॉयल' जोड़ियां, देखें इनका फैशन स्टाइल
मम्मी गौरी खान ने भी सुहाना की एक विडियो अपने ट्विटर हैंडल पर डाली है जिसमें उन्होंने वोग इंडिया मैगज़ीन का शुक्रिया भी अदा किया है। गौरी खान कुछ महीने पहले ही सुहाना के जन्मदिन पर ही इस फोटोशूट का जिक्र कर दिया था और यह खुलासा किया था कि सुहाना भी अपने पापा की तरह फिल्मों में काम करना चाहती है।
और हो भी क्यों ना, सुहाना को देखकर लगता है कि वो फिल्मी दुनिया के लिए तैयार भी हो चुकी है। सुहाना की फिट बॉडी हो, नेचुरल सुंदरता या फिर उनका फैशन स्टाइल, हर पहलू से वे ग्लैमर की दुनिया के लिए बनी हैं।
सुहाना की ब्यूटी का राज:
- सुहाना की सुंदरता का पहला पॉइंट यही है कि वो हूबहू अपने पापा जैसी दिखती हैं। इसलिए अभी से उनकी इतनी फैन फॉलोइंग बन चुकी है- सुहाना अपनी बॉडी और फिटनेस को लेकर काफी सीरियस है और घंटो तक गयम में वर्कआउट करना पसंद करती हैं- उनके वर्कआउट करने से ही उनकी स्किन नैचुरली ग्लो करती है
- सुहाना ने कई बार सोशल मीडिया पर अपनी नो मेकअप तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें यह साफ देखा जा सकता है कि वे अपनी स्किन का कितना ख्याल रखती होंगी इसलिए त्वचा पर एक भी दाग-धब्बा नहीं है