ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा यानी आपकी फेवरिट शिवांगी जोशी को एशिया की पांचवीं सबसे सेक्सी वुमन के अवार्ड से नवाजा गया है। हर साल एशिया की सबसे सेक्सी वुमन की लिस्ट निकाली जाती है। इस लिस्ट के टॉप पर दीपिका पादुकोण, दूसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा और तीसरे पर निया शर्मा है। पहली बार शिवांगी जोशी ने ना केवल टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है बल्कि वे पांचवें स्थान पर आई हैं।
पिछले साल की लिस्ट में शिवांगी जोशी 15वें स्थान पर थीं। शिवांगी के अलावा ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा यानी हिना खान को भी इस बार टॉप 10 में जगह प्राप्त हुई है। साल 2015 में शिवांगी जोशी ने टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी इंडस्ट्री में एंट्री की। शो के दौरान उनके बेहतरीन ऑउटफिट, अदाएं और दमदार एक्टिंग दर्शकों का दिल जीत लेती है।
जानें नायरा (शिवांगी जोशी) के 10 ब्यूटी और फिटनेस सीक्रेट्स:
स्किन केयर
1. अपनी स्किन को यंग और ब्यूटीफुल बनाए रखने के लिए शिवांगी अपनी त्वचा अको हमेशा हाइड्रेट बनाए रखती हैं। मॉइस्चराइजर और टोनर का नियमित इस्तेमाल करती हैं2. शिवांगी जंक फूड से दूरी बनाए रखती हैं। क्योंकि जंक फूड का अधिक सेवन करने से स्किन पर मुंहासे और अनचाहा तेल बढ़ता है3. शिवांगी बिना किसी गैप के रोजाना क्लींजिंग, मॉइस्चराइजिंग और टोनिंग करती हैं
यह भी पढ़ें: बालों को झड़ने, सफेद होने, डैंड्रफ से बचाकर तेजी से बढ़ाने और सुंदर बनाने के 4 सरल उपाय
हेयर केयर
4. बालों को मजबूती देने के लिए शिवंगिन नियमित रूप से बालों में तेल लगाती हैं। कम केमिकल वाले तेल का इस्तेमाल करती हैं5. शिवांगी को अपने लंबे बाल बेहद पसंद हैं इसलिए उनकी लम्बाई को मेनटेन रखती हैं और उन्हें जल्दी ट्रिम नहीं कराती हैं6. बालों को टूटने-झड़ने से बचाने के लिए वे अपने बालों को बांधकर रखती हैं
मेकअप
7. मेकअप में शिवांगी को बॉबी ब्राउन और मेबलीन के प्रोडक्ट बेहद पसंद हैं8. मेकअप से पहले शिवांगी को चेहरे पर मेकअप का परफेक्ट बेस चाहिए होता है। इसके बिना वे आगे नहीं बढ़ती हैं9. लिपस्टिक से पहले वे होंठों पर लिप बाम जरूर लगाती हैं ताकि लिपस्टिक के केमिकल का होंठों पर कम असर हो10. आंखों में रोजाना काजल लगाना शिवांगी को बेहद पसंद है
यह भी पढ़ें: अब सारा अली खान के इस लुक ने लोगों को बनाया दीवाना, आप भी नज़रें हटा नहीं पाएंगे
फिटनेस सीक्रेट्स
11. अपनी बॉडी को फिट और स्लिम बनाए रखने के लिए शिवांगी रोजाना वर्कआउट करती हैं12. अगर समय की कमी हो तो कम से कम 10 मिनट की लाइट एक्सरसाइज जरूर करती हैं। हेडस्टैंड करने में शिवांगी माहिर हैं, इससे पता चलता है कि उनकी बॉडी कितनी फिट और फ्लेक्सिबल है