4 हफ्ते में लंबे, घने, मजबूत बाल पाने हैं तो बालों में लगाएं ये तेल, घर पर 2 मिनट में करें तैयार

By गुलनीत कौर | Published: July 27, 2019 03:14 PM2019-07-27T15:14:01+5:302019-07-27T15:14:01+5:30

इस तेल के पहले इस्तेमाल के बाद ही हेयर फॉल काफी कम हो जाता है

DIY remedy to get long, strong healthy hair, this coconut oil, castor oil, vitamin e capsule, aloevera mixture reduces hair fall, boost hair growth | 4 हफ्ते में लंबे, घने, मजबूत बाल पाने हैं तो बालों में लगाएं ये तेल, घर पर 2 मिनट में करें तैयार

4 हफ्ते में लंबे, घने, मजबूत बाल पाने हैं तो बालों में लगाएं ये तेल, घर पर 2 मिनट में करें तैयार

बालों को लंबा, घना और सुंदर बनान के लिए आएदिन हम ना जाने कितनी होम रेमेडीज के बारे में सुनते हैं। इसमें से कई ट्राई करते हैं मगर कोई बड़ा रिजल्ट नहीं मिलता। लेकिन अगर आप दिल से लंबे-घने बाल चाहती हैं तो आज हम आपको बालों की ग्रोथ बढ़ाने की सबसे आसान और बेहद असरदार रेमेडी बताने जा रहे हैं। इन्हें सिर्फ 4 हफ्ते इस्तेमाल करें। रिजल्ट के बाद आप कभी इस नुस्खे से मुंह नहीं फेरेंगी। 

दरअसल यह नुस्खा आपके घर में ही उपलब्ध नारियल तेल के इस्तेमाल से होगा। बस इस तेल में कुछ चीजें मिलानी और इन्हें बालों में लगाकर रातभर सो जाना है। या फिर कम से कम 2 घंटे इसे बालों में लगा रहने देना है। इसके बाद ही किसी भी रेगुलर शैम्पू से हेयर वॉश कर सकती हैं। आइए आगे जानते हैं कि इस नुस्खे के लिए आपको क्या क्या इस्तेमाल करना है।

लंबे बालों के लिए तेल बनाने के लिए आपको चाहिए:

- 2 चम्मच नारियल तेल
- 1 चम्मच कैस्टर ऑइल
- 1 विटामिन-ई का कैप्सूल
- एलोवेरा (या बाजारी ना हो तो अधिक सही रहेगा)

लंबे बालों के लिए तेल बनाने की विधि:

- सबसे पहले एक स्टील की कटोरी में दो चम्मच नारियल का तेल डालें
- अब इसमें एक चम्मच कैस्टर ऑइल डालें
- अब विटामिन-ई का एक कैप्सूल लें और उसे पिन से काटकर उसके अन्दर का जेल कटोरी में निकाल दें
- अब तीनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें

- अगर आपके पास फ्रेश एलोवेरा है तो उसकी जड़ के कोने हटाकर, उसके बीच से जेल निकालकर सीधा बालों में लगाएं
- लेकिन अगर फ्रेश नहीं है तो एक चम्मच एलोवेरा को स्टील की कटोरी वाले मिक्सचर में ही डालकर मिक्स कर लें
- अब आपको तेल गर्म करना है। इसके लिए एक कांच के बड़े बाउल में उबलता हुआ पानी लें और उसमें कटोरी को रखें
- कटोरी के तेल को गैस पर या माइक्रोवेव में गर्म करने से उसके पोषक तत्व मर जाते हैं। तेल हल्का गर्म होने पर बालों में इस्तेमाल करें

यह भी पढ़ें: 5 हेयर केयर टिप्स, जो मानसून में दिलाएं रूखे, चिपचिपे बालों से छुटकारा

4 हफ्ते में तेल से मिलेंगे ये फायदे:

- पहले हफ्ते में तेल के इस्तेमाल के बाद किए गए हेयर वॉश में कम बाल टूटने जैसे परिणाम हासिल होंगे
- दूसरे सप्ताह हेयर फॉल ना के बराबर रह जाएगा
- तीसरे सप्ताह बालों में एक अलग-सी शाइन दिखेगी
- चौथे सप्ताह आप खुद बालों में ग्रोथ के साथ लम्बाई को भी महसूस कर पाएंगी

Web Title: DIY remedy to get long, strong healthy hair, this coconut oil, castor oil, vitamin e capsule, aloevera mixture reduces hair fall, boost hair growth

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे