5 हेयर केयर टिप्स, जो मानसून में दिलाएं रूखे, चिपचिपे बालों से छुटकारा

By गुलनीत कौर | Published: July 7, 2019 11:20 AM2019-07-07T11:20:59+5:302019-07-07T11:20:59+5:30

बारिशों के मौसम में हर 4 हफ्ते बाद पूरा हेयर कट भले ही ना करवाएं, लेकिन बालों को ट्रिम जरूर करवा लें।

Monsoon Hair Care Tips: Try these 5 easy hacks in rainy season to get rid of sticky and rough hair and get hair growth naturally | 5 हेयर केयर टिप्स, जो मानसून में दिलाएं रूखे, चिपचिपे बालों से छुटकारा

5 हेयर केयर टिप्स, जो मानसून में दिलाएं रूखे, चिपचिपे बालों से छुटकारा

बारिशों के मौसम में बाल रूखे और चिपचिपे हो जाते हैं। बारिश का पानी पड़ने से ये बेजान हो जाते हैं। जिसकी वजह से हेयर फॉल बढ़ जाता है और हेयर ग्रोथ ना के बराबर रह जाते एही। इन कठिनाईयों से बचने और हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए मानसून में अलग तरीके से बालों की देखभाल करें। आइए जानें कुछ खास टिप्स:

1) मानसून में रोज हेयर वॉश करें

जी हां, अगर चिपचिपाहट से छुटकारा पाना है तो बारिशों के मौसम में रोजाना बालों को साफ करें। मगर एक दिन शैम्पू से तो अगले दिन सिर्फ पानी से बाला धोने हैं। इससे बालों की गंदगी और चिपचिपाहट रोजाना निकल जाएगी।

2) हेयर वॉश के बाद

कुछ लोगों को हेयर वॉश करते ही बालों को वापस बांधे रखने की आदत होती है। अगर आप ऐसा करते हैं तो उसमें कोई दिक्कत तो नहीं लेकिन मानसून में बाल धोने के ठीक बाद कुछ देर के लिए बालों को खुला रहने दें। जब बालों की नमी दूर हो जाए तो उन्हें बाँध सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए, 'कबीर सिंह' एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के ब्यूटी सीक्रेट्स, देते हैं उन्हें बेदाग़, खूबसूरत त्वचा

3) हेयर ट्रिमिंग

आप साल में एक बार हेयर कट लेते हैं या 6 महीने में एक बार या हर महीने, मानसून में आपको अपना रूटीन बदलना होगा। बारिशों के मौसम में हर 4 हफ्ते बाद पूरा हेयर कट भले ही ना करवाएं, लेकिन बालों को ट्रिम जरूर करवा लें।

4) हेयर ऑइल मसाज, मास्क

बारिशों में बाल अपनी नमी खोने लगते हैं जिससे वे रूखे, बेजान और कमजोर पड़ने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए हर सप्ताह कम से कम दो बार हेयर वॉश से पहले बालों में तेल लगाएं। कम से कम 2 बार हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे, हेयर मास्क घर का बना हो।

5) कंडीशनर है जरूरी

मानसून में रूखे बालों से छुटकारा पाना हो तो हर हेयर वॉश सेशन के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं। यूं तो हेयर एक्सपर्ट 15 दिन में सिर्फ 2 बार कंडीशनर इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं लेकिन मानसून में इसकी जरूर अधिक होती है।

Web Title: Monsoon Hair Care Tips: Try these 5 easy hacks in rainy season to get rid of sticky and rough hair and get hair growth naturally

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे