लाइव न्यूज़ :

शादी में दीपिका की जूलरी को पूरी टक्कर देते दिखे पति रणवीर, पहना था लाखों का 18वीं सदी का पेंडेंट

By गुलनीत कौर | Updated: November 21, 2018 16:14 IST

शादी के सभी फंक्शन में दीपिका-रणवीर ने डिज़ाइनर सब्यसाची के ऑउटफिट पहने। कपड़ों के अलावा सभी फंक्शन में पहनी गई जूलरी भी सायासाची द्वारा डिजाईन की हुई थी।

Open in App

इटली के लेक कोमो में शादी करने के बाद दीपिका-रणवीर भारत आ चुके हैं। आज उनकी शादी की पहली रिसेप्शन है। आज की रिसेप्शन बेंगलुरु में होगी और इसके बाद 28 नवंबर को दूसरी रिसेप्शन पार्टी मुंबई में होने जा रही है। 

इस न्यूली वेड जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों के चेहरे की खुशी को शब्दों में जाहिर कर पाना मुश्किल है। मेहंदी से लेकर शादी से जुड़ी छोटी छोटी रस्मों की तस्वीरें एक के बाद एक करके अपलोड की जा रही हैं।

सबसे पहले दीपिका-रणवीर ने अपनी कोंकणी और सिन्धी वेडिंग की तस्वीरें अपलोड कीं। इसके बाद भारत लौटने के बाद उनके एयरपोर्ट की और फिर अगले ही दिन उनके मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें भी आ गईं। शादी के सभी फंक्शन में दीपिका-रणवीर ने डिज़ाइनर सब्यसाची के ऑउटफिट पहने हैं। 

इतना ही नहीं, एयरपोर्ट पर जब पहली बार इस हिट जोड़ी को देखा गया तब भी इन्होंने डिज़ाइनर सब्यसाची के ऑउटफिट ही पहने हुए थे। कपड़ों के अलावा सभी फंक्शन में पहनी गई जूलरी भी सब्यसाची द्वारा डिजाईन की हुई थी। आइए डिटेल में हम दीपिका रणवीर के वेडिंग लुक के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: रणवीर से शादी करने से पहले दीपिका ने उठाया ये बड़ा कदम, खुद से हमेशा के लिए दूर कर दी ये चीज

मेहंदी

दीपिका रणवीर दोनों ने ही अपने मेहंदी फंक्शन के ऑउटफिट के लिए डिज़ाइनर सब्यसाची को चुना। इस फंक्शन के लिए उन्होंने ऑउटफिट में गुलाबी रंग का अधिक इस्तेमाल किया। दीपिका ने गले में रानी हार पहना था। यह हार डायमंड, रूबी पर्ल, माणिक्य रत्नों के इस्तेमाल से बना है। इसकी कीमत लाखों में है। 

कोंकणी शादी

14 नवंबर को हुई कोंकणी शादी के लिए दीपिका रणवीर दोनों ने ही पारमपरिक पहनावा पहना था। रणवीर ने खादी का कुर्ता और दीपिका ने साड़ी पहनी थी। एक्सेसरीज में दीपिका ने माथापट्टी, जड़ाऊ झुमके, पर्ल और माणिक्य के बने हार पहने थे। दीपिका इस लुक में परफेक्ट साउथ इंडियन ब्राइड लग रही थीं।

यह भी पढ़ें: रणवीर के सामने फोटोग्राफर ने दीपिका को कहा 'भाभी', अभिनेत्री ने दिया कुछ रिएक्शन

सिन्धी वेडिंग

अगले दिन 15 नवंबर को दीपिका रणवीर का सिन्धी रीति रिवाज के तहत आनंद कारज कराया गया। यहां दीपिका से भी अधिक महंगी जूलरी रणवीर ने पहनी थी। इस वेडिंग के लिए दीपिका ने गले में सोने-कुंदन के हरा के साथ हाथों में सोने के कड़े, लाल चूड़ा और कलीरे पहने थे। 

रणवीर ने गुलाबी रंग के ऑउटफिट के साथ सिर पर साफा बांधा था और गले में रूबी नेकलेस पहना था। यह नेकलेस रूबी की कम से कम 10 से 12 मालाओं को मिलाकर तैयार किया गया है। इसकी कीमत लाखों में होगी।

इसके अलावा कुंदन की माला में रणवीर ने ईगल पेंडेंट पहना है। यह पेंडेंट 18वीं सदी में दक्षिण भारत के राजा-महाराजाओं द्वारा पहना जाता था। पेंडेंट के ईगल को बनाने के लिए सोने और डायमंड का इस्तेमाल किया गया है। इसमें पन्ना का काम भी है। केवल इस पेंडेंट की कीमत ही लाखों में होगी। 

टॅग्स :दीपिका रणवीर शादीदीपिका पादुकोणरणवीर सिंहवेडिंगफैशन
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन