चेहरे पर नाईट क्रीम लगाने के हैं 10 फायदे, तीन आसान स्टेप्स में अपने लिए चुनें परफेक्ट नाईट क्रीम

By गुलनीत कौर | Published: April 27, 2019 04:48 PM2019-04-27T16:48:01+5:302019-04-27T16:48:01+5:30

नाईट क्रीम आपकी त्वचा को टाइट करने का भी काम करती है। त्वचा के ढीले होने से चेहरे पर बुढ़ापा जल्दी आता है। इसके अलावा ये चेहरे की झुर्रियों और अनावश्यक लकीरों को खत्म करने में भी मदद करती है।

10 amazing benefits of using night cream daily, know how to choose perfect night cream for yourself | चेहरे पर नाईट क्रीम लगाने के हैं 10 फायदे, तीन आसान स्टेप्स में अपने लिए चुनें परफेक्ट नाईट क्रीम

चेहरे पर नाईट क्रीम लगाने के हैं 10 फायदे, तीन आसान स्टेप्स में अपने लिए चुनें परफेक्ट नाईट क्रीम

अगर आप दिनभर अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए तरह तरह के उपाय करती रहती हैं लेकिन रात को बिस्तर पर जाने से पहले चेहरे पर क्रीम तक नहीं लगाती, तो आप गलत कर रही हैं। क्यूंकि रात के समय चेहरे पर सिर्फ एक क्रीम लगाने से आपकी स्किन कमाल के रिजल्ट दे सकती है। 

दरअसल रात के समय ही हमारी स्किन सोते हुए बाहरी प्रदूषण और धूल-मिट्टी से बची रहती है। इस दौरान स्किन रिलैक्स कर सकती है। इस समय अगर त्वचा पर क्रीम लगाई जाए तो वह तेजी से काम करती है। आजकल मार्किट में कई सारी नाईट क्रीम आ गई हैं। अगर आपको लगता है कि ये आपके लिए सही हैं या नहीं, तो आइए पहले नाईट क्रीम लगाने के फायदे जान लें:

1) नाईट क्रीम में चेहरे के ड्राई हो चुके हिस्सों को तेजी से मॉइस्चराइज करने की क्षमता होती है

2) यह रातो रात आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करती है

3) इसके अलावा आपकी स्किन टोन धीरे धीरे एक समान बन जाए, इसपर भी काम करती है

4) यह आपकी त्वचा में कोलेजन की मात्रा को भी बढ़ाती है। कोलेजन त्वचा के लिए आवश्यक प्रोटीन होता है

5) चेहरे की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाती है ताकि वह नेचुरल ग्लो प्रदान करे

6) कुछ नाईट क्रीम में चेहरे की झुर्रियों और अनावश्यक लकीरों को खत्म करने के भी गुण होते हैं

7) नाईट क्रीम आपकी त्वचा को टाइट करने का भी काम करती है। त्वचा के ढीले होने से चेहरे पर बुढ़ापा जल्दी आता है

8) नाईट क्रीम के गुणों से चेहरे की त्वचा सॉफ्ट और स्मूथ बनती है

9) यह चेहरे की त्वचा अकी बढ़ती हुई उम्र की रोकथाम करती है

10) चेहरे की मृत कोशिकाओं को रिपेयर कर नमी प्रदान करके नेचुरल ग्लो देती है

यह भी पढ़ें: गर्मियों की 3 सबसे कॉमन स्किन प्रोब्लेम्स और इलाज, अभी भी ना जाना तो देर हो जाएगी

तो अब अगर आप नाईट क्रीम के फायदों से परिचित होने के बाद अपने लिए एक नाईट क्रीम लेने का विचार बना चुकी हैं तो हम आपकी इसे खरीदने में मदद करेंगे। आइए जानें कैसे चुनें अपने लिए परफेक्ट नाईट क्रीम:

1) सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि वह नाईट क्रीम अधिक गाधी ना हो

2) नाईट क्रीम का टेक्सचर जितना पतला होगा आपके स्किन पोर्स को सांस लेने में उतनी मदद मिलेगी, नहीं तो ये रातभर ब्लाक रहेंगे

3) ऐसी नाईट क्रीम चुनें जो बिना खुशबू के हो। अधिक खुशबू वाली नाईट क्रीम में ज्यादा केमिकल मिलाए जाते हैं जो त्वचा के लिए सही नहीं होते हैं

Web Title: 10 amazing benefits of using night cream daily, know how to choose perfect night cream for yourself

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे