UPTET Result 2017: परिणाम हुए घोषित, इस वेबसाइट पर करें अपना रिजल्ट चेक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 15, 2017 17:55 IST2017-12-15T17:41:38+5:302017-12-15T17:55:22+5:30
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के रिजल्ट का घोषित कर दिया गया है।

UPTET Result 2017: परिणाम हुए घोषित, इस वेबसाइट पर करें अपना रिजल्ट चेक
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 के रिजल्ट का घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट को 30 नंवबर को जारी किया जाना था लेकिन हाईकोर्ट में कई प्रश्नों के उत्तर पर याचिकाएं पड़ी होने के चलते परिणामों देरी हुई है।
बता दें, विशेष विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों के चारों विकल्प गलत होने पर उन्हें हल करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक-एक नंबर देने का निर्णय लिया गया।
रिजल्ट का ऐलान करने लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की टीम शुक्रवार सुबह ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई थी ताकि रिजल्ट से जुड़ी औपचारिकता पूरी की जा सकें।
यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर परीक्षार्थी अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। वहीं रिजल्ट से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466761,
0532-2466769 पर यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा uptethelpline@gmail.com पर भी इमेल कर सकते हैं।
गौरतलब है कि यूपी-टीईटी 2017 के लिए करीब 10 लाख 9 हजार 347 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें लगभग 32 हजार 587 आवेदन रद्द हो गए थे। वहीं, करीब 9 लाख 76 हजार उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे।
15 अक्तूबर को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल स्तर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली परीक्षा सुबह 10 से 12.30 तक और दूसरी पाली की परीक्षा 2.30 से 5 बजे तक आयोजित हुई थी। पहली पाली में 3 लाख 49 हजार 192 अभ्यर्थियों के लिए 570 व दूसरी पाली में 6 लाख 27 हजार 568 अभ्यर्थियों के लिए 1064 केंद्र बनाए गए थे।