तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट ऐज्युकेशन (टीएसबीआइई) ने पुष्टि कर दी है कि इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर 2019 का रिजल्ट सोमवार 8 अप्रैल को जारी नहीं किया जाएगा। टीएसबीआइई ने सोशल मीडिया पर प्रकाशित होने वाली तारीख को नकली बताया है।
बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर टीएस इंटर के रिजल्ट को लेकर विवाद चल रहा था। कई सोशल साइट्स पर टीएसबीआइई के रिजल्ट की गलत तारीख 8 अप्रैल बताई जा रही थी। पिछले सप्ताह दो वेबसाइट्स ने टीएसबीआइई के रिजल्ट की तारीख 8 अप्रैल बताई थी। इस पर तेलंगाना स्टेट बोर्ड ने किसी भी प्रकार की कोई प्रकिया नहीं दी थी। इसके बाद से स्टुडेंट्स के बीच में रिजल्ट को लेकर भ्रम हो गया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार तेलंगाना बोर्ड टीएस इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर 2019 का रिजल्ट राज्य में चुनाव खत्म होने के बाद घोषित करेगी। बता दे कि तेलंगाना में लोकसभा चुनाव गुरुवार 11 अप्रैल को प्रथम चरण में होने जा रहे है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bie.telangana.gov.in और tsbie.cgg.gov.in पर देख सकते है। इसके अलावा भी अन्य वेबसाइट्स जैसे schools9.com, manabadi.com और examresults.net पर नतीजे देख सकते है।