टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज(टीआईएसएस) बुधवार (4जनवरी) को TISS-NET एग्जाम का रिजल्ट अपनी आधाकारिक वेबसाइट admissions.tiss.edu पर जारी कर सकती है। जिन अभर्थियों ने इस एग्जाम को दिया वो अपना परिणाम आज देख सकेंगे।टीआईएसएस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नेट परीक्षा का रिजल्ट 4 फरवरी को जारी किया जाएगा। जिसे तुलजापुर (महाराष्ट्र), गुवाहाटी (असम), हैदराबाद (तेलंगाना) (तमिलनाडु) और चेन्नई परिसरों में केंद्र के माध्यम से उपलब्ध किया जाएगा।क्या होता है TISS-NET एग्जामटीआईएसएसएनईटी परीक्षा (TISSNET Exam) यानि की टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज नेशनल एलिग्बिलिटी टेस्ट (TISSNET Exam) मुंबई, हैदराबाद, तुलजापुर, गुवाहाटी और अन्य स्थानों में टीआईएसएस परिसरों में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम (एमए, एमएससी, एमएचए, एमपीएच) में प्रवेश के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।TISS-NET Result 2020: टीआईएसएनईटी का रिजल्ट ऐसे चैक करें-सबसे पहले टीईएसएस की आधाकारिक वेबसाइट admissions.tiss.edu पर जाएं।-यहां पर होमपेज पर आपको 'TISS NET 2020' का लिंक नजर आएगा उसपर क्लिक करें।-इसके बाद यहां पर अपनी यूजर आईडी और पासर्वड की दर्ज करलें।-इतना करने के बाद आपके सामने 'TISS NET 2020' का रिजल्ट आ जाएगा।-इसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं ताकि भविष्य में काम आए।
TISS-NET result 2020: TISS-NET का रिजल्ट कुछ ही देर में हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 4, 2020 18:27 IST
Tata Institute Of Social Science Result 2020 (TISS-NET): टीआईएसएस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, नेट परीक्षा का रिजल्ट 4 फरवरी को जारी किया जाएगा। जिसे तुलजापुर (महाराष्ट्र), गुवाहाटी (असम), हैदराबाद (तेलंगाना) (तमिलनाडु) और चेन्नई परिसरों में केंद्र के माध्यम से उपलब्ध किया जाएगा।
Open in AppTISS-NET result 2020: TISS-NET का रिजल्ट कुछ ही देर में हो सकता है जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ठळक मुद्देनेट परीक्षा का रिजल्ट 4 फरवरी को जारी किया जाएगाTISS-NET एग्जाम का रिजल्ट अपनी आधाकारिक वेबसाइट admissions.tiss.edu पर जारी कर सकती है