लाइव न्यूज़ :

NEET, JEE 2020: बिहार में रेलवे ने दी छात्रों को राहत,  2 से 15 सितंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 2, 2020 09:18 IST

NEET, JEE 2020: रेलवे की ओर से कहा गया है कि संबंधित मार्गों पर स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे और टिकट यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप पर भी खरीदे जा सकते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय रेलवे ने नीट (NEET) और जेईई (JEE) के अभ्यर्थियों को राहत दी है। रेलवे ने परीक्षा में शामिल होने वाले बिहार के छात्रों के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया।

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने नीट (NEET) और जेईई (JEE) के अभ्यर्थियों को राहत दी है। दरअसल, रेलवे ने परीक्षा में शामिल होने वाले बिहार के छात्रों के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।' राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितम्बर को जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन एक से छह सितम्बर तक आयोजित करने की योजना बनाई गई है। साझा एनडीए 2020 परीक्षा छह सितम्बर को निर्धारित है।

रेलवे की ओर से कहा गया है कि संबंधित मार्गों पर स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे और टिकट यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप पर भी खरीदे जा सकते हैं। गोयल ने सोमवार को कहा था कि छात्रों और उनके एक एक अभिभावकों को परीक्षा के दिनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए उन्हें प्रवेश पत्र दिखाना पड़ेगा। 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए लगभग 8.58 लाख और नीट के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया है। ये परीक्षाएं पहले महामारी के कारण दो बार स्थगित की गई थीं। वहीं, बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। सरकार द्वारा राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा एक से छह सितंबर तक होनी है। 

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा दो बार स्थगित की गई। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी काफी दूर-दूर कतार में खड़े थे। गेट पर सबसे पहले उनके एडमिट कार्ड चेक किए गए और केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई । पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया और अन्य शहरों में सभी सावधानी बरतने के साथ परीक्षा संपन्न हुई। पटना में छात्रों और उनके माता-पिता भी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। 

पूर्णिया में अभिभावक भी व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। एक अभिभावक ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में उन्हें किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच जेईई-मेंस और मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट को स्थगित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर आवाज उठायी गयी थी। 

टॅग्स :नीटजॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेननेशनल टेस्टिंग एजेंसीभारतीय रेल
Open in App

संबंधित खबरें

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतIndian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जनवरी 2026 से स्लीपर क्लास में मिलेगा सैनिटाइज्ड बेडरोल, पैसेंजर को देने होंगे इतने रुपये

भारतनमो भारत ट्रेन में बर्थ डे से लेकर प्री–वेडिंग तक मनाएं, जानें बुकिंग दरें ₹5,000 प्रति घंटा से...

कारोबारवित्त वर्ष 25-26ः 1 अरब टन माल ढुलाई, भारतीय रेलवे ने किया कमाल

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना