महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE Result 2019) ने फिलहाल कक्षा 10वीं के नतीजे आज ही घोषित हो गए। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा 1 से 22 मार्च 2019 के बीच आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, अगर बीते साल की बात करें तो MSBSHSE ने आठ जून को रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 89.41 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे और कुल 14 लाख, 56 हजार, 203 छात्र पास हुए थे।
दरअसल, पिछले दो दिनों से सोशल नेटवर्किंग साइट पर राज्य शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजों को लेकर खबर वायरल की जा रही थी. संदेश भी भेजे जा रहे थे. इसमें कहा गया था कि कक्षा 10वीं के नतीजे गुरुवार को दोपहर 1 बजे घोषित कर दिए जाएंगे. इसे देखते हुए सुबह से विद्यार्थी व उनके पालक बोर्ड की वेबसाइट पर नतीजों का इंतजार कर रहे थे. नतीजे नजर नहीं आने पर उन्होंने सीधे बोर्ड कार्यालय में संपर्क करना शुरू कर दिया.