देश के 147 शहरों में होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी (CAT) 2018 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीद वार आईआईएम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। iimcat.ac.in पर परिक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं। आपको बता दें कि CAT 2018 का ये एग्जाम आगामी 25 नवंबर को करवाया जाएगा।
CAT 2018 परिक्षा के लिए जारी किए गए ये एडमिट कार्ड बुधवार दोपहर एक बजे जारी किए गए थे। परिक्षा में भाग लेने वाले आवेदक नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। स्टेप्स से जानिए कैसे लें सकते हैं एडमिट कार्ड
इन स्टेप्स को करें फॉलो
* सबसे पहले आईआईएम कैट की की वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। * दाहिनी ओर बने कैट 2018 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें। * अब नए टैब में खुल रहे बॉक्स में अपना यूजर आइडी और पासवर्ड डालें। * एडमिट कार्ड खुलने के बाद उसे डाउनलोड कर लें।
आपको बता दें CAT 2018 कि ये परीक्षा दो हिस्सों में होगी। इस साल परिक्षा में तीन सेक्शन होंगे। जिनमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डाटा इंटीप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी होगा।
इस CAT 2018 परीक्षा को पास करने वाले अभ्यार्थी आईआईएम और कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। अभ्यार्थियों को CAT के अलावा संस्थान के एलिजिबिलिटी क्रआइटेरिया को भी पास करना होगा।