GATE 2020: IIT दिल्ली ने जारी किया GATE 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म, जानें महत्वपूर्ण तिथियां

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2019 11:04 IST2019-09-03T10:23:39+5:302019-09-03T11:04:03+5:30

GATE 2020: गेट 2020 के एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर उपलब्ध है। यहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर है। 

GATE 2020: IIT Delhi Released GATE 2020 application form know Registration, admit card, result date and others imporatant dates at gate.iitd.ac.in | GATE 2020: IIT दिल्ली ने जारी किया GATE 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म, जानें महत्वपूर्ण तिथियां

GATE 2020: IIT दिल्ली ने जारी किया GATE 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म, जानें महत्वपूर्ण तिथियां

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT-Delhi) ने ग्रेट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही आईआईटी दिल्ली ने GATE 2020 के महत्वपूर्ण तिथियों को भी जारी कर दिया है। इच्छुक छात्र गेट की एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अप्लाई भी ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर है। 


बता दें  कि इस साल से GATE के एग्जाम में 25 सब्जेक्ट्स के पेपर होंगे। इसी साल से Biomedical Engineering (BM) बतौर नया सब्जेक्ट शामिल हुआ है। इससे पहले 24 एग्जाम होते थे। एक उम्मीदवार को किसी एक सत्र में केवल एक पेपर में उपस्थित होने की अनुमति है।

ऐसे करें GATE 2020 application फॉर्म के लिए अप्लाई

स्टेप 1: छात्र सबसे पहले गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं। 
स्टेप 2: होमपेज पर registration option पर क्लिक करें। 
स्टेप 3: यहां जरुरी डिटेल्स भरें और सबमिट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: यहां से छात्र Id और Password जनरेट करें। 
स्टेप 5: आईडी और पासवर्ड से अब आप लागइन करें। 
स्टेप 6: इसके बाद 'Apply online' लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप 7: यहां अप्लीकेशन फॉर्म भरें और अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
स्टेप 8: इसके बाद छात्र अपने सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें। 
स्टेप 9: अपलोड के बाद ऑनलाइन फीस पेमेंट करें।   
स्टेप 10: इसके बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें। 
स्टेप 11: छात्र GATE 2020 application form का प्रिंट आउट करा लें। 

Gate 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

रजिस्ट्रेशन की तारीख: 3 सितबंर से 24 सितंबर 2019 तक
ऑनलाइन सबमिशन की आखिरी तारीख- 1 अक्टूबर 2019
एग्जामिनेशन सिटी बदलवाने की आखिरी तारीख- 15 नवबंर
एडमिट कार्ड: 3 जनवरी 2020
एग्जाम की तारीख: 1st, 2nd, 8th, 9th, 16th फरवरी 2020। 
रिजल्ट जारी होने की तारीख: 16 मार्च 2020

अप्लीकेशन फीस (GATE 2020 Application Fee)

जनरल कैटेगरी: 1500 रुपेय
SC/ST/PwD/महिलाओं के लिए: 750 रुपये

English summary :
Indian Institute of Technology Delhi (IIT-Delhi) has released the application forms for Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) 2020. Along with this, IIT Delhi has also released important dates of GATE 2020.


Web Title: GATE 2020: IIT Delhi Released GATE 2020 application form know Registration, admit card, result date and others imporatant dates at gate.iitd.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे