Education Budget 2020: नई शिक्षा नीति जल्द होगी घोषित, हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज, जानें क्या हुई बड़ी घोषणाएं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 1, 2020 13:22 IST2020-02-01T13:22:25+5:302020-02-01T13:22:25+5:30

सीतारमण ने कहा कि बजट का उद्देश्य सभी लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरने का है। इस बजट में तीन बातों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इनमें उम्मीदों का भारत, इकनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज। इस बजट में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ का आवंटन हुआ है।

Education Budget announcement 2020 from new medical college to new education policy know full details in hindi | Education Budget 2020: नई शिक्षा नीति जल्द होगी घोषित, हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज, जानें क्या हुई बड़ी घोषणाएं

Education Budget 2020: नई शिक्षा नीति जल्द होगी घोषित, हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज, जानें क्या हुई बड़ी घोषणाएं

Highlightsडॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज बनेगाइस बजट में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ का आवंटन हुआ है

शिक्षा क्षेत्र को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस बजट में काफी उम्मीदें थीं। वित्त मंत्री ने शनिवार को संसंद में बजट पेश करते हुए कहा कि भारत आने वाले साल में सबसे बड़ा देश होगा। सीतारमण ने कहा कि बजट का उद्देश्य सभी लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों पर खरा उतरने का है।

इस बजट में तीन बातों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। इनमें उम्मीदों का भारत, इकनॉमिक डेवलेपमेंट और केयरिंग समाज। इस बजट में शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ का आवंटन हुआ है। वहीं स्किल डेवलपमेंट के लिए बजट 3000 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है।

जल्द नई शिक्षा नीति की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक 150 उच्च शिक्षण संस्थान शुरू हो जाएंगे। इन संस्थानों में स्किल्ड प्रशिक्षण दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के लिए डिग्री लेवल ऑनलाइन स्कीम शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव रखा गया।

नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का भी प्रस्ताव रखा गया है। सीतारमण ने कहा कि डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेज बनेगा। इस बजट में शिक्षा के लिए 99,3000 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए और 3000 करोड़ स्किल डेवलेपमेंट के लिए आवंटित किया गया है।

English summary :
There is more focus on three things in this budget. These include India of expectations, economic development and caring society. In this budget, an allocation of 99,300 crores has been made for education.


Web Title: Education Budget announcement 2020 from new medical college to new education policy know full details in hindi

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे