10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर CISCE की नई नोटिस, जानिए कैसे होंगे पेपर और कब आएंगे नतीजे

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 2, 2020 10:26 IST2020-05-02T10:20:03+5:302020-05-02T10:26:52+5:30

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (CISCE) ने 10वीं (ICSE 2020) और 12वीं (ISC 2020) की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नई नोटिस जारी की है।

CISCE Issues New Notice For ICSE, ISC Exam Dates For Remaining Papers | 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाओं को लेकर CISCE की नई नोटिस, जानिए कैसे होंगे पेपर और कब आएंगे नतीजे

CISCE ने जारी की नई नोटिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपरीक्षाएं पूरी होने के 6 से 8 सप्ताह के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।पेपर्स की परीक्षा 6 से 8 दिनों में ले ली जाएगी। परीक्षा का आयोजन शनिवार और रविवार को भी किया जाएगा।

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (CISCE) ने शुक्रवार (1 मई) को नोटिस जारी कर बताया कि 10वीं (ICSE 2020) और 12वीं (ISC 2020) की बची बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल नहीं हुई हैं। बोर्ड ने ये बताया कि बचे हुए पेपर्स की परीक्षा 6 से 8 दिनों में ले ली जाएगी। परीक्षा का आयोजन शनिवार और रविवार को भी किया जाएगा।

लॉकडाउन की वजह से आईसीएसई (10वीं) के 6 विषयों और आईएससी (12वीं) के 8 विषयों की परीक्षा होनी बाकी रह गई है। ऐसे में अब सीआईएससीई लॉकडाउन पर केंद्र सरकार के निर्देशों के अधीन क्रमशः 10वीं और 12वीं दोनों के लिए डेटशीट पेपर्स से 8 दिन पहले जारी करेगा। वहीं, परीक्षाएं पूरी होने के 6 से 8 सप्ताह के अंदर रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। 

कौन-कौन से बचे हैं पेपर्स?

10वीं (ICSE 2020) कक्षा की बात की जाए तो लॉकडाउन के कारण ज्योग्राफी, एचसीजी पेपर 2, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स ग्रुप 3 इलेक्टिव, हिंदी व आर्ट पेपर 4 पेपर्स बचे हुए हैं। ऐसे ही 12वीं (ISC 2020) के बायोलॉजी पेपर 1, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी, होम साइंस पेपर 1, इलेक्टिव इंग्लिश व आर्ट पेपर 5 पेपर्स बचे हुए हैं।

कैसे पता चलेगी नई डेटशीट?

सीआईएससीई के करियर पोर्टल के जरिए सभी स्कूलों को परीक्षा की डेटशीट मिलेगी। इसके अलावा सीआईएससीई संशोधित डेटशीट सभी स्कूलों को ईमेल पर भेजेगा। काउंसिल की बेवसाइट cisce.org पर भी संशोधित डेटशीट जारी की जाएगी। इसके अलावा सीआईएससीई ने अपनी नोटिस में ये भी लिखा है कि सभी स्कूल 11वीं कक्षा में 10वीं की बची बोर्ड परीक्षाएं दे रहे स्टूडेंट्स को प्रोविजनल एडमिशन दे सकते हैं। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (CISCE) द्वारा जारी की गई नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Web Title: CISCE Issues New Notice For ICSE, ISC Exam Dates For Remaining Papers

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे