सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए समुचित समय देने के लिए सीबीएसई ने सात हफ्ते पहले ही एग्जाम डेट जारी कर दी है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथियां इस तरह निर्धारित की गई हैं जिससे वो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तिथि से मेल ना खाएं। बता दें कि पिछले वर्ष सीबीएसई को 12वीं के फिजिक्स का पेपर रीशिड्यूल करना पड़ा था क्योंकि उसी दिन जेईई-मेन की परीक्षा आयोजित होनी थी।
सीबीएसई 10वीं की डेटशीट प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें- CBSE X Date Sheetसीबीएसई 12वीं की डेटशीट प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें- CBSE XII Date Sheet
परीक्षाएं 10.30 से 1.30 बजे के बीच होंगी। हालांकि छात्रों को उत्तर पुस्तिका 10 बजे ही दे दी जाएगी। प्रश्न पत्र 10.15 मिनट पर वितरित किया जाएगा। सीबीएसई 12वीं में 40 वोकेशनल विषय और 10वीं में 15 विषय रखता है। एग्जामिनेशन कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने बताया कि डेट शीट बनाते वक्त दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन शिड्यूल का भी ख्याल रखा गया है। नतीजे जून के पहले हफ्ते में घोषित किए जाएंगे।