CAT 2017 का रिजल्ट आउट, ऐसे देखें परिणाम 

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 8, 2018 15:09 IST2018-01-08T15:01:13+5:302018-01-08T15:09:12+5:30

CAT की परीक्षा में लगभग 2.31 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

cat 2017 result out, check cat result here | CAT 2017 का रिजल्ट आउट, ऐसे देखें परिणाम 

cat

CAT 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि कैट का रिजल्ट 5 जनवरी को आना था लेकिन बाद में विभाग ने इसे अगले कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया था। 


ऐसे देख सकते हैं आप  CAT का रिजल्ट 

-CAT का रिज्ल्ट  देखने के लिए आपको सबसे पहले वेबसाइट www.iimcat.ac.in  पर जाना होगा।
- जैसे ही आप इसके होम पेज पर जाएंगे तो आपको सेक्शन में  CAT 2017 Results पर किल्क करना है।
- यहां आपसे आपका एडमिट कार्ड की जानकारी मांगी जाएगी। जानकारी सबमिट करने के बाद एंटर बटन किल्क करें।
- इसके बाद आपका आपको रिजल्ट दिख जाएगा। 

पिछले साल हुए CAT की परीक्षा में लगभग 2.31 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि विभिन्न मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिला पाने के लिए यह परीक्षा पास करना बेहद जरूरी है। इस परीक्षा के स्कोर्स 20 IIMs और लगभग 100 से ज्यादा टॉप B-स्कूल्स के लिए मान्य होंगे।

Web Title: cat 2017 result out, check cat result here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे