मध्य प्रदेश: ओपन पद्धति से होगी मदरसा बोर्ड की 5वीं और 8वीं की परीक्षा
By IANS | Updated: January 4, 2018 16:10 IST2018-01-04T16:01:38+5:302018-01-04T16:10:42+5:30
मदरसा बोर्ड के गठित निरीक्षण दल द्वारा संबंधित मदरसे का निरीक्षण करने के बाद अध्ययन केन्द्र बनाए जाने की कार्रवाई की जाएगी।

madarsa
मध्य प्रदेश में मदरसा बोर्ड द्वारा कक्षा 5वीं एवं 8वीं की परीक्षाएं ओपन पद्धति से आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय बोर्ड की कार्यकारिणी द्वारा लिया गया है। प्रथम चरण में इस वर्ष कक्षा 8वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अध्यक्ष इमादउद्दीन ने बुधवार को बताया, 'सब पढ़ें-सब बढ़ें और सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अधिक आयु होने, आर्थिक स्थिति सही नहीं होने अथवा परिवार के अन्य दायित्वों के कारण शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर स्कूल और मदरसों में कई युवा शिक्षा ग्रहण नहीं करते हैं।'
उन्होंने बताया कि वयस्कों और स्कूल छोड़ने वाले सभी बच्चों, युवाओं और प्रौढ़ों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दूरस्थ व ओपन शिक्षा परीक्षाएं जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इससे साक्षरता का प्रतिशत बढ़ेगा एवं अधिक से अधिक लोग साक्षर होकर अपनी रुचि अनुसार आगे की शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। साथ ही अपने दैनिक कार्यों को सुगमता से पूर्ण कर सकेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि मदरसों को अध्ययन केन्द्र के लिए निर्धारित शर्तें पूरा करना जरूरी है। अनुदान प्राप्त ऐसे मदरसे जिनके पास कम से कम 200 छात्रों के बैठने हेतु पर्याप्त स्थान, फर्नीचर, पीने के पानी, बालक-बालिका हेतु पृथक-पृथक शौचालय, बिजली, कम्प्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट की सुविधा है, वे अध्ययन केन्द्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड के गठित निरीक्षण दल द्वारा संबंधित मदरसे का निरीक्षण करने के बाद अध्ययन केन्द्र बनाए जाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परीक्षा आवेदन-पत्र भरवा कर इसी वर्ष परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं में सभी आयु, जाति, धर्म एवं वर्ग के व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे।
इसके अतिरिक्त, हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी परीक्षा हेतु भी नवीन अध्ययन केन्द्रों एवं पूर्व से पंजीकृत मदरसों के नवीनीकरण हेतु 25 जनवरी तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।