ठळक मुद्देआरोपी के खिलाफ धारा 452 , 328, 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।आरोपी ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और अश्लील वीडियो बनाया था।
सहारनपुर जिले में थाना नकुड़ के अन्तर्गत पुलिस ने एक वर्ष तक महिला को ब्लैकमेल कर उससे बलात्कार करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि थाना नकुड़ क्षेत्र की एक महिला ने थाने में तहरीर देकर पड़ोसी युवक पर आरोप लगाया कि उक्त युवक ने एक वर्ष पूर्व कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उससे दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उसका लगातार यौन शोषण किया।
मिश्रा ने बताया कि महिला ने थाना नकुड़ में उक्त युवक के विरूद्ध तहरीर दी है जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 452 , 328, 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।