कोंडागांवः छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में पति और उसकी कथित प्रेमिका को अर्धनग्न अवस्था में घुमाने के आरोप में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 11 जून को पत्नी ने पति को एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ा था। नाराज पत्नी ने गांववालों को बुलाया और उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद हाथों को बांधकर पूरे गांव में अर्धनग्न अवस्था में घुमाया।
घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची तो एक टीम उरिंदाबेड़ा गांव पहुंची और पूरे मामले को समझने के बाद उक्त मामले में केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पति औ महिला की पिटाई के आरोप में पत्नी समेत चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में रायपुर में भी एक अवैध संबंध को लेकर महिला ने अपने पति की जमकर पिटाई की थी। पति माइनिंग अफसर था जिसका दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध थे। पत्नी को इस बारे में पता चलने के बाद बेटी संग मिलकर उसने पति की जमकर पिटाई की।