लाइव न्यूज़ :

प्रेमिका के रिश्तेदारों ने 20 वर्षीय प्रेमी को पीट-पीट कर मार डाला, युवती के पिता सहित चार अरेस्ट, प्रेम प्रसंग का मामला

By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:36 IST

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार देसाई ने बताया कि अपहरण और हत्या का मामला दर्ज करके युवती के पिता सहित घटना में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देयुवक को बुरी तरह पीटने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।लड़की का परिवार इस संबंध के खिलाफ था।पुलिस ने युवती के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

अहमदाबादः गुजरात के वड़ोदरा जिले में 20 वर्षीय युवक की उसकी प्रेमिका के रिश्तेदारों ने कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना पडरा तहसील के चोकरी गांव की है। बुधवार को हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस ने युवती के पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

युवक को बुरी तरह पीटने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार देसाई ने बताया कि अपहरण और हत्या का मामला दर्ज करके युवती के पिता सहित घटना में शामिल सभी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जयेश रावल (मृतक) और युवती एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन लड़की का परिवार इस संबंध के खिलाफ था।

बाल यौन शोषण संबंधी सामग्री की तस्करी के आरोप में सीबीआई ने गुजरात से दो लोगों को गिरफ्तार किया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बाल यौन शोषण संबंधी सामग्री (सीएसईएम) की ऑनलाइन तस्करी के आरोप में गुजरात के भावनगर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तविया अल्पेश उकाभाई और मकवाना विशालभाई को भावनगर से गिरफ्तार किया गया और यहां की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में सीबीआई अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया, ‘‘आरोप है कि देश और विदेशों के विभिन्न हिस्सों में व्यक्तियों के गुट विभिन्न सोशल मीडिया मंचों-समूहों के माध्यम से बाल यौन शोषण से संबंधी सामग्री (सीएसईएम) को प्रसारित करने, संग्रहीत करने और देखने में शामिल थे। यह भी आरोप है कि ये लोग सोशल मीडिया मंचों-समूहों और ऐसी सामग्री के भंडारण-प्रसारण से संबंधी अन्य मंचों पर इसके लिंक, वीडियो, चित्र, संदेश, पोस्ट साझा कर सीएसईएम का प्रसार कर रहे थे।’’

14 नवंबर को बाल दिवस पर 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करने के साथ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू हुआ, जो अगले दिन तक जारी रहा। ये प्राथमिकी सीबीआई की एक विशेष इकाई ऑनलाइन बाल यौन शोषण और उत्पीड़न रोकथाम-जांच (ओसीएसएई) द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर दर्ज की गई थी।

सीबीआई की यह इकाई इंटरनेट पर सीएसईएम को साझा करने, उनके प्रसार और डाउनलोड पर नजर रखती है । सीबीआई के इस अभियान में दुनिया भर से ऐसे 50 ऑनलाइन सोशल मीडिया समूहों को लक्षित किया जिन पर 5000 प्रतिभागी थे, जिन्होंने सीएसईएम को साझा किया और उनकी तस्करी की।

सूत्रों ने बताया कि समूहों में पाकिस्तान से 36 सदस्य, कनाडा (35), अमेरिका (35), बांग्लादेश (31), श्रीलंका (30), नाइजीरिया (28), अजरबैजान (27), यमन (24) और मलेशिया (22) के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अब इन देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी और सीएसईएम की उत्पत्ति का पता लगाएगी।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीगुजरातहत्या
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया